Ajmer-Chandigarh Vande Bharat: अजमेर-दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का हुआ विस्तार, अब चंडीगढ़ तक चलेगी

By: Priyanka Maheshwari Tue, 28 Nov 2023 7:38:29

Ajmer-Chandigarh Vande Bharat: अजमेर-दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का हुआ विस्तार, अब चंडीगढ़ तक चलेगी

रेलवे बोर्ड ने अजमेर से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को अब चंडीगढ़ तक चलाने की मंजूरी दे दी है। ट्रेन अब अजमेर से जयपुर होते हुए चंडीगढ़ तक चलेगी। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि जयपुर-दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार चंडीगढ़ तक हो चुका है लेकिन अभी ट्रेन का संचालन चुनाव परिणाम आने के बाद होगा।

अजमेर से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की रफ्तार भी बढ़ चुकी है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि रेवाड़ी तक 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन का संचालन हो रहा है। अहमदाबाद से रेवाड़ी रेल मार्ग पर ट्रेनों के संचालन के लिए 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की अनुमति मिल चुकी है। ट्रेन की रफ्तार बढ़ने से समय की बचत होगी और कम समय में यात्रा पूरी हो सकेगी।

राजस्थान को मिलेगी एक और वंदे भारत

इसके अलावा राजस्थान को एक और नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने वाली है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रैक जयपुर पहुंच चुका है। लेकिन अभी ट्रेन के संचालन के लिए रूट निर्धारित नहीं हुआ है। रेलवे अधिकारियों की माने तो जयपुर से अहमदाबाद या जयपुर से इंदौर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद ट्रेन का संचालन शुरू होगा। इसका रूट जयपुर से अहमदाबाद या जयपुर से इंदौर के बीच हो सकता है। बता दे, राजस्थान में अभी तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन हो रहा है। सबसे पहले अजमेर-दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू हुआ। उसके बाद जोधपुर से साबरमती व उदयपुर से जयपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई गई। यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए रेलवे ने राजस्थान में एक ओर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।

ये भी पढ़े :

# राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, गुजरात में इन पदों के लिए जल्द करें आवेदन, भर्ती संबंधी पूरी जानकारी मिलेगी यहां

# RRC ने NER गोरखपुर में 1104 पदों पर निकाली भर्ती, उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस है जारी

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com