Lockdown: Air Asia India ने अपने यात्रियों को दी बड़ी राहत, तारीख बदलने की दी मुफ्त सुविधा

By: Pinki Tue, 01 June 2021 11:25:36

Lockdown: Air Asia India ने अपने यात्रियों को दी बड़ी राहत, तारीख बदलने की दी मुफ्त सुविधा

कोरोना की दूसरी लहर भले ही धीमी हो गई है लेकिन संकट अभी भी टला नहीं है। इसलिए महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल समेत कुछ राज्यों ने अभी भी सख्त पाबंदियों की घोषणा की है। ऐसे में टाटा समूह की एयरलाइन एयर एशिया इंडिया (Air Asia India) ने लॉकडाउन के दौरान कुछ स्थानों से शुरू होने वाली फ्लाइट (Flight) में तारीख बदलने की मुफ्त सुविधा दी हैं। सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

एयर एशिया इंडिया ने दिल्ली, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु और महाराष्ट्र द्वारा लॉकडाऊन या सख्त पाबंदियों को बढ़ाये जाने के बाद इन स्थानों के लिए या यहां से शुरु होने वाली उड़ानों के टिकट करवाने और उड़ान का पुनर्निर्धारण करने की नि:शुल्क सुविधा दी है। कर्नाटक, दिल्ली और तमिलनाडु की सरकारों ने लॉकडाउन को सात जून तक के लिए बढ़ा दिया है। पश्चिम बंगाल ने इसे 15 जून तक बढ़ाया है। कोविड की दूसरी लहर के बीच महाराष्ट्र 22 अप्रैल को लॉकडाउन जैसा प्रतिबंध लगाने वाला देश का पहला राज्य था। महाराष्ट्र ने प्रतिबंधों को 15 जून तक बढ़ा दिया है।

एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि एयर एशिया इंडिया के सभी ग्राहक, जिन्होंने इन राज्यों में लॉकडाउन की घोषणा से पहले अपनी उड़ान की टिकटें बुक की थीं, वे बिना किसी परिवर्तन शुल्क या रद्दीकरण शुल्क के टिकट रद्द करने या उड़ान बदलने का विकल्प चुन सकते हैं। एयर एशिया इंडिया ने एक बयान में कहा कि तेलंगाना से आने-जाने वाली उड़ानों के लिए यह सुविधा जून तक बढ़ा दी गयी है।

ये भी पढ़े :

# दिल्‍ली में अब घर बैठे मिलेगी शराब, मोबाइल एप और वेबसाइट के जरिए कर सकेंगे ऑर्डर

# Corona In India: देश में 24 घंटे में मिले 1.26 लाख नए मरीज, 2.54 लाख ठीक हुए; 2781 की मौत

# राजस्थान के लिए सुखद खबर, 56 दिन बाद मिले सबसे कम 1,498 नए कोरोना संक्रमित, मौतों का आंकड़ा चिंताजनक

# देश के 26 राज्‍यों तक पहुंचा ब्‍लैक फंगस, 20,000 मरीजों का चल रहा इलाज

# नया खतरा! संक्रमण से उबरने के बाद एस्परजिलस की चपेट में आ रहे हैं कोरोना मरीज; फेंफड़ों में जमने लगता है कफ

# एक और बीमारी साथ लेकर आ रहा कोरोना वायरस, बच्चों को बना रही अपना शिकार; पटना के अस्‍पतालों में अब तक 7 मामले

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com