हरियाणा के पानीपत के जाटल रोड स्थित रामनगर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जिसमें ट्यूशन से घर लौटे आठ वर्षीय बेटे को चुन्नी के फंदे पर रस्सी से लटकी मां मिली। बेटे ने ही कूलर पर चढ़कर चुन्नी के फंदे को चाकू से काटा। सूचना मिलते ही असंध नाका चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को सामान्य अस्पताल पहुंचाया। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पति का कहना है पत्नी पर तांत्रिक का साया था, जिस वजह से वह परेशान रहती थी।
रामनगर निवासी अमरचंद ने बताया कि उसकी करीब नौ साल पहले शिल्पी (32) से शादी हुई थी। उसके दो बच्चे हैं, जिनमें बड़ा बेटा आदित्य (08) दूसरी कक्षा का छात्र है और छोटी बेटी मानवी (02) है। वह राज ओवरसीज में काम करता है, जबकि पत्नी शिल्पी गृहिणी है। वह बुधवार को सुबह आठ बजे नौकरी पर चला गया था। वहीं बेटा आदित्य भी दोपहर तीन बजे ट्यूशन चला गया था। शाम को पांच बजे बेटा घर लौटा तो शिल्पी रोशनदान पर चुन्नी के फंदे पर रस्सी से लटकी मिली। बेटे ने आसपास के लोगों को सूचना दी और कूलर पर चढ़कर फंदे को चाकू से काट दिया। इसके बाद मकान मालिक जसमेर ने उसे घटना की सूचना दी। वह घर पहुंचा और पुलिस को सूचना देने के बाद शव को सामान्य अस्पताल पहुंचाया।