झगड़े के बाद गुस्से में शख्स ने अपने ही परिवार के 3 लोगों पर चढ़ा दी रेंज रोवर कार, चचेरे भाई की मौत
By: Priyanka Maheshwari Thu, 02 Feb 2023 09:45:55
पंजाब के मोहाली के गांव मनौली में एक शख्स ने गुस्से में अपने ही परिवार के तीन लोगों पर कार चढ़ा दी। इस दर्दनाक घटना में आरोपी के चचेरे भाई रंजीत सिंह (40) की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। आरोपी शख्स की पहचान मनौली गांव निवासी देवेंदर (27) के रूप में हुई है। आरोपी घटना के बाद से फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
दरअसल, बलजीत सिंह ने पुलिस को शिकायत दी है कि उनका परिवार चाचा-ताया के परिवार के साथ संयुक्त रूप से रहता है। उनके चाचा के लड़के देवेंदर का परिवार में झगड़ा हो गया था। वह गुस्से में आकर अपनी रेंज रोवर कार लेकर घर से जाने लगा था। इसे देखकर उसका भाई रंजीत सिंह, चाचा जरनैल सिंह, देवेंदर की मां मनजीत कौर (चाची) उसे रोकने की कोशिश कर रहे थे। तभी उसने उन्हें डराने के लिए तेजी से कार उनकी तरफ मोड़ दी। बलजीत सिंह ने बताया कि कार की टक्कर के बाद वे सभी जमीन पर गिर गए और उन्हें गंभीर चोटें आईं। तीनों को मोहाली के फेज-8 स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गया, जहां पर डॉक्टरों ने रंजीत सिंह को मृत करार दे दिया।
पुलिस की मानें तो आरोपी वारदात को अंजाम के बाद से ही फरार है और इस घटना में आरोपी की मां भी गंभीर रूप से घायल है। फिलहाल, निजी हॉस्पिटल के आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है। वहीं, उसके चाचा जरनैल सिंह की हालत अब ठीक है। इलाज के बाद चाचा को घर वापस भेज दिया गया है।