बीकानेर : इकाई के आंकड़े में पहुंची कोरोना संक्रमितो की संख्या, 0.38 प्रतिशत रही संक्रमण दर

By: Ankur Fri, 18 June 2021 11:04:04

बीकानेर : इकाई के आंकड़े में पहुंची कोरोना संक्रमितो की संख्या, 0.38 प्रतिशत रही संक्रमण दर

कोरोना का कहर अब समाप्ति की और हैं जहां संक्रमितों का आंकड़ा लगातार घटते हुए अब इकाई के अंक में पहुंच चुका हैं। गुरुवार को 2090 सैंपल की जांच में आठ नए राेगी रिपोर्ट हुए हैं। ऐसे में पॉजिटिव रेट 0.38 प्रतिशत रह गई है। राहत की इस खबर के साथ ही चिंतित करने वाली बात यह है कि गुरुवार को भी पीबीएम में भर्ती एक पॉजिटिव रोगी की मौत हो गई। इसके साथ ही 16 रोगी रिकवर हुए हैं। ऐसे में अब बीकानेर में कुल एक्टिव केस 193 रह गए हैं। इनमें से 131 हॉस्पिटल में भर्ती हैं। एमसीएच कोविड हॉस्पिटल में अब भी 22 मरीज भर्ती हैं जिनमें से 20 को आईसीयू में रखा गया है।

बीकानेर में ब्लैक फंगस के दो नए रोगी मिले हैं। अब तक 111 पोस्ट कोविड ब्लैक फंगस का प्रकोप थमने का नाम नहीं नहीं ले रहा। पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती दो और मरीजों में इस बीमारी की पुष्टि हुई है। ऐसे में अब तक 111 फंगस रोगी हॉस्पिटल में रिपोर्ट हो चुके हैं। इनमें से 17 की मौत हो गई। रोगियों को जल्द फंगस से निजात दिलाकर जान बचाने के लिए हर दिन सर्जरी का क्रम गुरुवार को भी चला। दो सर्जरी के साथ ही अब तक 76 मरीजों के आपरेशन हो चुके हैं। हॉस्पिटल सुपरिंटेंडेंट डॉ.परमेन्द्र सिरोही का कहना है, एम्फोटेरेसिन इंजेक्शन की आपूर्ति नियमित हो रही है। सभी मरीजों को इंजेक्शन समय पर मिल रहे हैं।

राजस्थान में 99 फीसदी के नजदीक पहुंची रिकवरी रेट, एक्टिव केस 5 हजार से भी कम

कोरोना का संक्रमण अपनी रफ्तार कम करता जा रहा हैं और हर दिन सक्रिय मामले घटते जा रहे हैं। बीते दिन गुरुवार की बात करें तो 205 नये केस मिले है, जबकि 10 जनों की मौत हुई है। सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि प्रदेश के कोरोना के एक्टिव केस अब पांच हजार से कम होकर 4262 पर पहुंच गई। कोरोना के एक्टिव केसों की कमी के चलते जयपुर सहित प्रदेश के अधिकांश अस्पतालों में अब मरीजों की संख्या भी कम हो गई। वहीं प्रदेश की रिकवरी रेट भी अब 99 फीसदी के नजदीक पहुंच गई। राजस्थान की स्थिति देखे तो वर्तमान में पूरे राज्य में जब से कोरोनाकाल शुरू हुआ है तब से अब तक कुल 9 लाख 50 हजार 618 लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके है, जबकि 9 लाख 37 हजार 481 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके है। कोराेनो से अब तक राज्य में कुल 8875 लोगों की जान जा चुकी है।

ये भी पढ़े :

# दुल्हन के मुंह से धुंआ निकलने का यह अनोखा विडियो हो रहा वायरल, आइये देखें

# श्रीलंका पहुंचा कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट, पहला मरीज मिलने के बाद मचा हडकंप

# डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ बूस्टर शॉट लाएगी स्पुतनिक वी

# धौलपुर : 4 दिन का कोरोना आंकड़ा शून्य रहने के बाद गुरुवार को मिले 3 नए संक्रमित, 17 दिन में कोई मौत नहीं

# अच्छी खबर: बच्चों पर नहीं होगा कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का ज्यादा असर! WHO और AIIMS के सर्वे में दावा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com