पंजाब : 1.14 प्रतिशत रही राज्य में कोरोना संक्रमण दर, 600 नए मामले, 31 की मौत

By: Ankur Sun, 20 June 2021 11:24:35

पंजाब : 1.14 प्रतिशत रही राज्य में कोरोना संक्रमण दर, 600 नए मामले, 31 की मौत

प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का तांडव शांत होता दिखाई दे रहा हैं जहां हर दिन के मामले कम होते जा रहे हैं। शनिवार को पंजाब में 600 नए मामले आए तथा 31 और लोगों की मौत हो गयी। पिछले 24 घंटे में 1315 और लोगों के संक्रमण से उबर जाने से अब तक 5,67,883 लोग ठीक हो चुके हैं। पंजाब में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8077 हो गयी है जो एक दिन पहले 8829 थी। वर्तमान में 168 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। राज्य में संक्रमण दर 1.14 प्रतिशत है। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक पंजाब में संक्रमितों की कुल संख्या 5,91,762 और मृतक संख्या 15,802 हो गयी है। राज्य में अब तक 1,03,56,036 नमूनों की जांच हो चुकी है।

चंडीगढ़ में 23 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अमृतसर, बरनाला, बठिंडा, फरीदकोट, फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर और लुधियाना से मौत के मामले आए। बठिंडा से संक्रमण के 95, जालंधर से 55 और फाजिल्का से 48 नए मामले सामने आए।

देश में नए कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 81 दिनों में सबसे कम, गई 1537 की जान

देश में शनिवार को कोरोना के 58,562 मरीज मिले, 87,493 लोग ठीक हुए और 1,537 की मौत हो गई। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 30,518 की कमी रिकॉर्ड की गई। राहत की बात है कि 24 घंटे में मिले नए संक्रमितों की संख्या पिछले 81 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले 30 मार्च को 53,237 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कवरी रेट बढ़कर 96.27 फीसदी हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.22 फीसदी हो गया है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 38,10,554 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 27,66,93,572 हुआ।

ये भी पढ़े :

# हिमाचल : 232 नए पॉजिटिव जबकि 432 मरीजों ने दी कोरोना को मात, सक्रिय मामले 3 हजार से नीचे

# उत्तराखंड : नए संक्रमितो से कम रहा रिकवर होने वाले मरीजों का आंकड़ा, पांच की हुई मौत

# देश में कुल कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा हुआ 30 करोड़ के पार, पिछले 24 घंटों में 18 लाख से ज्यादा का हुआ टेस्ट

# पिछले 24 घंटे में 58,562 नए संक्रमित मिले, 81 दिन बाद सबसे कम आंकड़ा; केरल में लगातार तीसरे दिन मिले 10 हजार से ज्यादा मरीज

# कोटा : काेविड काे लेकर स्थिति सामान्य, मिला एक नया संक्रमित जबकि 34 हुए रिकवर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com