राजस्थान में 2 साल बाद फिर से 5वीं बोर्ड की परीक्षाएं होने जा रही हैं। बीते दो साल कोरोना के चलते परीक्षा नहीं हो पाई। 5वीं की बोर्ड परीक्षाएं पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान की ओर से करवाई जाती है। अमूमन यह परीक्षाएं 10वीं -12वीं की बोर्ड परीक्षा के बाद अप्रैल माह में आयोजित होती है। इसके लिए विभाग ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पांचवी की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 मार्च तक किए जा सकेंगे। सरकारी स्कूलों के आवेदन शाला दर्पण पोर्टल और प्राइवेट स्कूलों के आवेदन पीएसपी पोर्टल के जरिए होंगे। हालांकि परीक्षा की डेट अभी फाइनल नहीं की गई है।
फिलहाल शहरी क्षेत्र में पहली से पांचवी तक के स्टूडेंट्स को अभी स्कूल नहीं बुलाया जा रहा है। इन स्टूडेंट्स की ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है। छठी से 12वीं तक के स्कूल खुल चुके हैं। उधर, कोविड के केस भी कम हो रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही पांचवी तक के स्कूल भी शहरी क्षेत्र में खोल दिए जाएंगे। पांचवी की परीक्षाएं अप्रैल में करवाने की संभावनाएं जताई जा रही है। 5वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एससीईआरटी उदयपुर ने संशोधित सिलेबस पूर्व में ही जारी कर दिया है। पिछली बार की तरह इस बार भी निर्धारित सिलेबस में 30% की कटौती की गई है। बोर्ड परीक्षा में स्टूडेंट्स से शेष बचे 70 फीसदी सिलेबस से ही क्वेश्चन पूछे जाएंगे।