राजस्थान में 6 हजार से नीचे आया संक्रमितो का आंकड़ा, 11.78 फीसदी दर्ज की गई पॉजिटिविटी रेट

By: Ankur Fri, 04 Feb 2022 8:33:29

राजस्थान में 6 हजार से नीचे आया संक्रमितो का आंकड़ा, 11.78 फीसदी दर्ज की गई पॉजिटिविटी रेट

राजस्थान में कोरोना का कहर कम होते हुए आज नए संक्रमितो का आंकड़ा 11.78 फीसदी संक्रमण दर के साथ 6 हजार से नीचे आया। पूरे राज्य में 50419 लोगों की जांच की गई थी जिसमें 5937 संक्रमितो का आंकड़ा सामने आया था। आज 21 मरीजों की मौत हुई। राज्य में आज 10560 मरीज रिकवर हुए हैं, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या कम होकर 54869 हो गई। राजधानी जयपुर में एक महीने के अंतराल के बाद आज केस की संख्या 1 हजार से भी कम आई है। आज जयपुर में 942 मरीज मिले, जबकि 6 की मौत हुई। जयपुर में आखिरी बार 4 जनवरी को एक हजार से कम केस आए थे। उसके बाद से लगातार बढ़ते चले गए और 4 हजार के पार पहुंच गए थे।

15 जनवरी के बाद ऐसा हुआ है, जब किसी जिले में कोरोना का एक भी केस नहीं मिला है। जालोर राज्य का आज एकमात्र ऐसा जिला है, जहां आज कोरोना का एक भी केस नहीं मिला है। जयपुर के बाद आज जोधपुर में 503, राजसमंद 360, डूंगरपुर 352, अलवर में 334 और उदयपुर में 330 केस मिले हैं। जयपुर के अलावा आज कोटा में 3, जोधपुर, अजमेर, करौली में 2-2 और नागौर, भीलवाड़ा, बीकानेर, भरतपुर, बाड़मेर, दौसा में एक-एक डेथ हुई है। राजस्थान के 33 जिलों में से 9 ऐसे जिले हैं, जहां 100 से भी कम केस आए हैं। हनुमानगढ़ में 99, सिरोही 97, सवाई माधोपुर 76, धौलपुर 75, बूंदी-झालावाड़ में 71-71, बाड़मेर 35, करौली 30, दौसा 28 केस मिले है।

ये भी पढ़े :

# उत्तराखंड में हर दिन घटता जा रहा संक्रमितो का आंकड़ा और बढ़ती जा रही मौतों की संख्या

# गोद में लेकर घूमने वाली 115 सेंटीमीटर लंबी पत्नी ने दिया बच्चे को जन्म

# VIDEO : बादल फटने का यह नजारा उड़ा रहा लोगों के होश, आप भी रह जाएंगे हैरान!

# अचानक पार्क में आ गई 186 किलो सोने से बनी 87 करोड़ की यह क्यूब! उड़े आमजन के होश

# MP News: छेड़खानी के शक में युवक के हाथ-पैर बांधकर सड़क पर घसीटा, बरसाए डंडे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com