छत्तीसगढ़ में 10 फीसदी के करीब पहुंची कोरोना संक्रमण दर, 5525 नए मामले जबकि आठ लोगों की मौत

By: Ankur Sun, 16 Jan 2022 11:30:29

छत्तीसगढ़ में 10 फीसदी के करीब पहुंची कोरोना संक्रमण दर, 5525 नए मामले जबकि आठ लोगों की मौत

कोरोना का कहर घातक होता जा रहा हैं जहां संक्रमितों के आंकड़ों में लगातार इजाफा हो रहा हैं। प्रदेश में बीते दिन 56,717 कोरोना नमूनों की जांच में 9.74 फीसदी औसत सकारात्मकता दर के साथ 5,525 नए मामले सामने आए। इस दौरान आठ लोगों की मौत भी हो गई। रायगढ़ में 663, दुर्ग में 653, बिलासपुर में 447, कोरबा में 366, राजनांदगांव में 238, जांजगीर-चांपा में 204, सरगुजा में 172 और जशपुर में 146 मामले दर्ज किए गए। इसी के साथ छत्तीसगढ़ में कोविड-19 संक्रमितों का आंकड़ा 10,55,753 हो गया है।

123 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 10,09,967 हो गई है, जबकि 4,117 अन्य लोगों ने दिन के दौरान अपने घर में आइसोलेशन पूरा कर लिया। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी कि राज्य में अब 32,139 सक्रिय कोरोना वायरस मरीज हैं। शनिवार को 56,717 कोरोना नमूनों की जांच के साथ, राज्य में कोविड परीक्षणों की संख्या 1,55,96,726 हो गई है।

देश में 15 लाख के पार हुए एक्टिव केस, कल मिले में 2.71 लाख नए केस, 314 की मौत

देश में शनिवार को 2 लाख 71 हजार 190 नए कोरोना संक्रमित मिले। 1 लाख 38 हजार 201 लोग ठीक हुए जबकि 314 लोगों की मौत हुई। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1 लाख 32 हजार 675 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। फिलहाल देश में 15.44 लाख एक्टिव केस हैं। तीसरी लहर में एक्टिव केस पहली बार 15 लाख के पार पहुंचा है। देश में अब तक कुल 3.71 करोड़ लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 3.50 करोड़ लोग रिकवर हो चुके हैं। अब तक 4,86,061 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में 01 जनवरी को कुल एक्टिव केस का आंकड़ा 1 लाख 22 हजार 801 था। इस लिहाज से केवल 15 दिन में कुल एक्टिव केस करीब 12.5 गुना हो गए हैं।

ये भी पढ़े :

# हिमाचल में दस हजार का आंकड़ा पार कर गए कोरोना सक्रिय मामले, कल मिले 1817 मामले

# उत्तराखंड में 12.42 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ मिले 3848 नए मरीज, गुजरात से आए 41 यात्री भी संक्रमित

# UP Assembly Election 2022: बाहुबली अतीक की पत्नी BJP को देगी टक्कर, प्रयागराज की शहर पश्चिमी सीट से AIMIM के टिकट पर उतरेंगी मैदान में

# दिल्ली : कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या में आई गिरावट, 20718 नए मामले जबकि 30 की मौत

# UP News: कोरोना वैक्सीनेशन में फर्जीवाड़ा, अलीगढ़ में मृतक को लगा दिया टीका, पढ़े पूरा मामला

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com