परबतसर : हाईवे पर हुए हादसों में घायल हुए आधा दर्जन लोग, कुल 5 वाहनों में ही भिडंत

By: Ankur Fri, 19 Mar 2021 07:21:05

परबतसर : हाईवे पर हुए हादसों में घायल हुए आधा दर्जन लोग, कुल 5 वाहनों में ही भिडंत

नागौर के परबतसर मेगा हाईवे पर कल का दिन हादसों से भरा रहा जहां एक तरफ तो कार और बस की टक्कर हुई वहीँ दूसरी ओर दो ट्रकों के बीच भिडंत हुई। हांलाकि ट्रकों की भिडंत में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन बस हादसे में रोडवेज के आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। परबतसर-हनुमानगढ़ किशनगढ़ मेगा हाइवे पर गुरुवार शाम को गागवा और खोखर के बीच दो निजी बसों और एक स्विफ्ट डिजायर में टक्कर हो गई। कुछ दूरी पर दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई। हादसे की सूचना पर परबतसर-कुचामन और मकराना की एम्बुलेंस से घायलों को नजदीक परबतसर-सीएचसी में भर्ती करवाया गया। एक गंभीर घायल को अजमेर रैफर कर दिया। हादसे के बाद वहां जाम लग गया। पुलिस मौके पर पहुंची तथा वाहनों को एक तरफा कर यातायात सुचारू करवाया।

पहले कार की बस से आमने-सामने टक्कर हुई। बस रुकी ही थी कि सामने से आ रही रोडवेज बस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को टक्कर मार दी। हादसे में सीताराम निवासी कोटडी भीलवाड़ा, कालू पुत्र देवीलाल निवासी कोटडी भीलवाड़ा, हीराराम पुत्र पाथा राम निवासी नोखा जिला बीकानेर, कालू राम पुत्र सरवर निवासी राजगढ़ चुरू, मधु पत्नी शैलेन्द्र निवासी नाथद्वारा, रिद्धिमा पुत्री जसवंत निवासी नाथद्वारा, जसवंत पुत्र प्रेम सिंह निवासी नाथद्वारा, रफीक पुत्र अब्दुल कासिफ कुकना की ढाणी डीडवाना घायल हो गए। इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। वहीं एक गंभीर घायल रफीक को अजमेर रैफर कर दिया।

ये भी पढ़े :

# नागौर : मिलावटखोरों पर लगा लाखों का जुर्माना, खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई

# श्रीगंगानगर : 12 साल के नाबालिग ने किया 6 साल की मासूम से दुष्कर्म, बच्ची अस्पताल में उपचाररत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com