बीकानेर : एक बार फिर बढ़ा संक्रमितो का आंकड़ा, सुबह की रिपोर्ट में ही मिले पांच पॉजिटिव

By: Ankur Tue, 22 June 2021 12:09:43

बीकानेर : एक बार फिर बढ़ा संक्रमितो का आंकड़ा, सुबह की रिपोर्ट में ही मिले पांच पॉजिटिव

बीकानेर में कोरोना का उतार-चढ़ाव जारी हैं जहां बीते दिन सोमवार को सिर्फ दो संक्रमित मिले थे जबकि आज मंगलवार सुबह की रिपोर्ट में ही पांच पॉजिटिव मिल गए। बाजार खुलने के बाद एक बार फिर लापरवाही नजर आ रही है, जो बीकानेर में तीसरी लहर का कारण बन सकती है। हांलाकि रिकवर होने वाले रोगियों की संख्या में तेज गति से बढ़ोतरी हो रही है। पीबीएम अस्पताल में कोरोना रोगियों की संख्या 107 थी, जो मंगलवार को घटकर सौ से कम हो सकती है। दोपहर तक ही अस्पताल से रिकवर करने वाले रोगियों को छुट्‌टी दी जाती है, ऐसे में यह संख्या घटकर डबल डिजिट में आ सकती है। होम क्वारैंटाइन तो अब सिंगल डिजिट में ही आ गए हैं। सोमवार को महज सात होम क्वारैंटाइन थे।

बीकानेर के जिन क्षेत्रों में कोरोना सबसे ज्यादा था, वहां पॉजिटिव का आंकड़ा अब शून्य के आसपास है। खासकर गंगाशहर क्षेत्र में अब बहुत कम पॉजिटिव है। पहले यहां हॉट स्पॉट बना हुआ था। इसी तरह जयनारायण व्यास कॉलोनी में भी एक्टिव केस शून्य नहीं हुए हैं। यहां भी दो-चार दिन में कोई न कोई पॉजिटिव रोगी आने से आंकड़ा जीरो नहीं हो पा रहा। कमोबेश ऐसे ही हालात मुरलीधर व्यास नगर के हैं। यहां भी कोरोना बार बार सिर उठा रहा है। इसके अलावा तिलक नगर, बंगला नगर, कांता खतुरिया कॉलोनी, सार्दुलगंज सहित कई क्षेत्रों में कोरोना के रुक रुककर आ रहे रोगी परेशानी का सबब बन रहे हैं।

ये भी पढ़े :

# टोंक : 657 सेंपल की जांच में मिला सिर्फ एक कोरोना संक्रमित, अब बचे सिर्फ 65 एक्टिव केस

# जोधपुर : एम्स में फिर हुई एक मरीज की मौत, 10 नए संक्रमित जबकि 48 मरीज हुए रिकवर

# अजमेर : काेराेना मुक्त हाेने लगा जिला, मिले सिर्फ तीन नए संक्रमित, 0.41 प्रतिशत रही संक्रमण दर

# कोरोना वैक्सीनेशन में भारत ने रचा इतिहास, एक दिन में लगी 86.16 लाख से अधिक डोज

# उदयपुर : कंट्रोल होने लगा कोरोना संक्रमण, मिले पांच नए संक्रमित जबकि 31 हुए स्वस्थ

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com