- Hindi News/
- News/
- News 4551 New Corona Case Found In Bihar 186755
बिहार में 33 हजार के करीब पहुंची कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या, मिले 4551 नए संक्रमित, CM नीतीश हुए निगेटिव
By: Ankur Tue, 18 Jan 2022 10:17 PM
कोरोना के इस दौर में हर दिन नया आंकड़ा सामने आ रहा हैं। आज की बात करें तो प्रदेश में 2.96 फीसदी संक्रमण दर के साथ 4551 नए संक्रमित मिले हैं। बिहार में मंगलवार को 40 कोरोना संक्रमितों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। इससे पहले 27 लोग ओमिक्रॉन से पीड़ित मिले थे। हालांकि वो ठीक हो चुके हैं। CM नीतीश कुमार कोरोना निगेटिव हो गए हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा 1218 मरीज पटना में मिले है. राज्य की रिकवरी रेट 94.28% हो गई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि नए संक्रमितों की अपेक्षा स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 33122 हो गई है।
बिहार में कोरोना के नए केस मिलने के मामले में पिछले एक सप्ताह में बहुत ज्यादा उछाल नहीं आया है। 5 हजार से लेकर 6500 के बीच नए केस मिले हैं, लेकिन 9 जिलों में साप्ताहिक संक्रमण दर 5 प्रतिशत से लेकर 28 प्रतिशत तक दर्ज की गई है। 10 से 16 जनवरी के बीते सप्ताह में पटना में सबसे अधिक 28.23 प्रतिशत संक्रमण दर दर्ज की गई। मुजफ्फरपुर दूसरे स्थान पर रहा, जहां 6.57 प्रतिशत साप्ताहिक संक्रमण दर रही है।
ये भी पढ़े :
# इंडियन नेवी के युद्धपोत INS रणवीर में धमाका, 3 जवान शहीद, जांच के दिए गए आदेश
# मध्यप्रदेश में 10 फीसदी के करीब पहुंची कोरोना पॉजिटिविटी रेट, उज्जैन सांसद सहित 7154 नए संक्रमित
# उदयपुर : दिनदहाड़े युवक ने तलवार से काटा पत्नी के प्रेमी के पिता का हाथ, पुलिस हिरासत में आरोपी
# Google Meet पर शादी करेगा यह कपल, Zomato से मेहमानों को दी जाएगी दावत!
# भैंसों के आगे नहीं टिक सकें शेर और शेरनी, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे हैरान