बिहार में कोरोना संक्रमण में गिरावट देखने को मिली हैं जिसकी बदौलत आज 2.71% संक्रमण दर के साथ 4063 नए मामले सामने आए हैं जबकि दो लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं। इसमें एक की उम्र 62 और एक की 56 साल है। मृतकों में एक बक्सर और लखीसराय का रहने वाला था। अब एक्टिव मामलों की संख्या 30481 हो गई है। बिहार में कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण दर घटने का सरकार ने दावा किया है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने मंगलवार को कहा, 'ट्रेंड बता रहा है कि कोरोना के मामलों में अब कमी आ रही है। हालांकि, विभाग दो-तीन दिनों तक संक्रमण के मामलों का और आकलन करेगा। इसके बाद ही किसी ठोस नतीजे पर पहुंचा जा सकता है, लेकिन लोग सर्तक रहें, ओमिक्रॉन तेजी से फैलता है।'
पटना में बुधवार को 1273 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें 1220 नए संक्रमित हैं। जबकि 53 की फॉलोअप जांच हुई है। पटना के रहने वाले 965 लोग पॉजिटिव आए हैं। जबकि 255 बाहर के हैं, जो पटना में जांच के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं। नए संक्रमण में पटना देश के शहरों में 19 नंबर पर पहुंच गया है। 15 जनवरी को बिहार 9वें नंबर पर था। पटना का संक्रमण दर 12.36% है। समस्तीपुर में 296 और पूर्णिया में 218 नए मामले आए हैं। पटना एम्स में 20 नए संक्रमित भर्ती हुए हैं, कुल भर्ती संक्रमितों की संख्या 70 हो गई है। 24 घंटे में एम्स से 14 डिस्चार्ज हुए हैं।