अलवर : आधे से भी कम रह गई नए संक्रमितो की संख्या, मौतों का कहर अभी भी जारी

By: Ankur Sun, 23 May 2021 12:33:22

अलवर : आधे से भी कम रह गई नए संक्रमितो की संख्या, मौतों का कहर अभी भी जारी

लॉकडाउन के साथ ही संक्रमण कम होता नजर आ रहा हैं और जिले में 6 दिन में काेराेना संक्रमिताें की संख्या आधे से कम रह गई है। शनिवार काे जिले में 401 नए पाॅजिटिव मिले। लेकिन मौतों का कहर अभी भी जारी हैं और शनिवार को 8 लाेगाें की माैत हाे गई। सीएमएचओ ऑफिस की रिपाेर्ट के मुताबिक दूसरी लहर में जिले में काेराेना संक्रमिताें की संख्या बढ़कर 33505 और अलवर शहर में 10622 हाे गई है। जिले में वर्तमान में 7770 एक्टिव केस हैं। इनमें से 6854 का हाेम एइसाेलेशन में इलाज चल रहा है जबकि 701 मरीजाें काे स्वस्थ हाेने पर डिस्चार्ज किया गया।

शनिवार काे सरकारी और प्राइवेट डेडिकेटेड काेविड हाॅस्पिटल में 807 एवं डेडिकेटेड काेविड हैल्थ सेंटराें में 109 मरीज भर्ती रहे, जबकि 536 ऑक्सीजन सपाेर्ट, 150आईसीयू, 83 वेंटीलेटर और 147 मरीज आइसाेलेशन बैडाें पर भर्ती रहे। उल्लेखनीय है कि 17 मई काे 1104 काेराेना पाॅजिटिव मिले थे, जबकि शनिवार काे इनकी संख्या 401 रह गई है। अलवर शहर में 115, रैणी में 30, मालाखेड़ा में 28, खेड़ली में 27, शाहजहांपुर में 26, मुंडावर में 25, काेटकासिम में 24, भिवाड़ी में 22, बहराेड़ में 21, राजगढ़ व रामगढ़ में 18-18, किशनगढ़बास व तिजारा में 17-17, लक्ष्मणगढ़ में 8, थानागाजी में 5 संक्रमित मिले हैं।

राजस्थान में घटकर 10 फीसदी पर आई संक्रमण दर, मिले 6103 नए मरीज, 115 लोगों की मौत

कोरोना का संक्रमण राजस्थान में नियंत्रण में आता दिखाई दे रहा हैं जहां शनिवार को 39 दिन बाद संक्रमण की दर घटकर 10 फीसदी पर आ गई और राज्य में 6103 नये मरीज मिले है, जबकि 115 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में जयपुर को छोड़कर शेष सभी 32 जिलों में 500 से कम नये केस मिले है। वहीं 33 में से 26 जिले ऐसे है, जहां संक्रमण की दर 10 फीसदी से भी नीचे रही है। राज्य में जिस तेजी से कोरोना संक्रमण के केस कम आ रहे है उसकी तुलना में मौत की संख्या अभी भी ज्यादा है। शनिवार को 115 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है। इसमें जयपुर में 21, जोधपुर में 11, उदयपुर 8, पाली, अलवर में 7-7 और भरतपुर जैसलमेर में 5-5 मौत हुई है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी कोरोना से मौत हुई है।

ये भी पढ़े :

# श्रीगंगानगर : नए संक्रमितो के तिगुने हुए रिकवर, 7 कोरोना रोगियों की मौत होना चिंता की बात

# बाड़मेर : संक्रमितो की संख्या घटने के साथ ही खाली हुए अस्पतालों में बेड, घटी ऑक्सीजन की डिमांड

# भरतपुर : टूट रही कोरोना की कमर, मिले 121 नए मामले, 685 हुए ठीक, 5 की गई जान

# राजस्थान में घटकर 10 फीसदी पर आई संक्रमण की दर, 6103 नए मरीज, सिर्फ जयपुर में 500 से अधिक मामले

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com