UAE में निकली 20 करोड़ रुपये की लॉटरी, बटेगी चालीस लोगों के समूह में जिसमें 38 भारतीय
By: Ankur Tue, 05 Oct 2021 5:48:53
संयुक्त अरब अमीरात में 20 करोड़ रुपये (10 मिलियन दिरहम) की लॉटरी निकली हैं जो कि चालीस लोगों के एक समूह के नाम पर आई हैं। रोचक बात हैं कि इन समूह में 38 भारतीय हैं जबकि 2 बंगलादेशी हैं। ये सभी लोग कतर से संबंधित कंपनी हाईपरमारकेट चेन अल सुवैद ग्रुप के लिए काम किया करते हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लॉटरी का टिकट भारत के केरल के रहने नाहील निजामुद्दीन के नाम पर खरीदा गया था। इस जीत पर नाहील निजामुद्दीन का कहना है कि उन्हें अब भी यकीन नहीं हो रहा कि वह इतनी बड़ी रकम जीत गए हैं।
निजामुद्दीन से पहले आयोजकों का संपर्क नही हो पाया। उनका दिया हुआ भारतीय नंबर एक्टिव नहीं होने के कारण आयोजकों ने उनके घरवालों से संपर्क किया और खुशखबरी दी। जीत की रकम को बाकी 39 लोगों के साथ भी बांटा जाएगा। निजामुद्दीन के साथ कमरे में रहने वाले शिनॉय ने बताया कि वह सभी मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं और सभी के घरों में आर्थिक परेशानियां हैं, लेकिन अब सभी का भविष्य सुरक्षित हो गया है। शिनॉय ने कहा कि यह पहली बार था जब 40 लोगों ने मिलकर एक साथ लॉटरी का टिकट खरीदा था। आम तौर पर केवल 10 से 15 लोग मिलकर टिकट लेते हैं। हम कई सालों से जीत नहीं रहे थे इसलिए हमनें चालीस लोगों के साथ मिलकर टिकट लिया।
ये भी पढ़े :
# इस पुरस्कार को हासिल करने वालों को एक स्वर्ण पदक के साथ 1.14 मिलियन डॉलर नकद इनाम दिया जाता है।
# सामान बेचने के लिए फेसबुक पर डाली फोटो और हो गई जेल, पूरा माजरा कर देगा आपको हैरान
# मॉरीशस बन रहा हनीमून के लिए पहली पसंद, वीजा मिलना भी बेहद आसान!
# सार्वजनिक शौचालय से निकलते इस बब्बर शेर का वीडियो हो रहा वायरल, देखें यहां