कोटा : पहली बार 40 से नीचे पहुंचे कोरोना एक्टिव केस, मिले 4 नए संक्रमित

By: Ankur Tue, 22 June 2021 11:22:55

कोटा : पहली बार 40 से नीचे पहुंचे कोरोना एक्टिव केस, मिले 4 नए संक्रमित

जून में आकर कोरोना संक्रमण की गति पर ब्रेक लगा है। कुछ दिनों से एक-दो संक्रमित मरीज ही सामने आने से आमजन व जिला प्रशासन राहत महसूस कर रहा है। सरकारी रिकॉर्ड में पहली बार जिले में 40 से नीचे एक्टिव केस बचे है। सोमवार को जारी रिपोर्ट में जिले में 36 एक्टिव केस दिखाए गए है। जबकि 4 नए कोरोना संक्रमित मिले है। सरकारी रिकॉर्ड में एक भी मौत नहीं बताई गई। जबकि कोविड अस्पताल में 3 मरीजों की मौत हुई।

जिले में अबतक 6,69,465 लोगों के सैम्पल जांच में 57,018 लोग संक्रमित मिल चुके है। इनमें से 56,534 मरीज रिकवर्ड हो चुके। रिकवरी दर 99% के पार पहुंच गई है। जिले में अबतक 448 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इधर कोविड अस्पताल से भी राहत की खबर सामने आई है। अस्पताल में कुल 58 मरीज भर्ती रहे। इनमें से केवल 3 पॉजिटिव व 55 नेगेटिव-सस्पेक्टेड मरीज शामिल है। अस्पताल में 58 मरीज ऑक्सीजन पर है। इनमें 8 NIV पर व 39 आईसीयू में भर्ती रहे।

राजस्थान में कमजोर पड़ने लगी कोरोना की दूसरी लहर, 10 जिलों में नहीं मिला कोई नया मरीज

कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने लगी है और आंकड़ों में कमी लगातार देखी जा रही हैं। बीते दिन सोमवार को 151 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। 533 लोग रिकवर हुए, जबकि 6 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा। प्रदेश में 10 जिले ऐसे रहे जहां ना तो कोई नया संक्रमित सामने आया और ना ही कोई मौत हुई। हालांकि, अब तक 33 में से एक भी जिला कोरोना मुक्त नहीं हुआ है। प्रदेश में अब तक 9,51,256 कोरोना संक्रमित केस आ चुके हैं। इनमें 9,39,664 मरीज रिकवर हो गए हैं। ऐसे में प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या घटकर अब सिर्फ 2691 रह गई है।

ये भी पढ़े :

# बीकानेर : खत्म होने की कगार पर कोरोना की दूसरी लहर, मिले सिर्फ 2 नए रोगी

# Petrol-Diesel Price Today 22 June 2021: आज फिर महंगा हुए पेट्रोल-डीजल; डेढ़ महीने में 7.18 रुपये बढ़े Petrol के दाम

# पाकिस्तान सुपर लीग : मुल्तान सुल्तांस फाइनल में पहुंची, सोहेल तनवीर रहे जीत के हीरो

# बद से बदतर होते जा रहे पाकिस्तान के हालात, 40 फीसदी आवाम कर रही भुखमरी का सामना!

# केरल : 7499 नए मामलों के साथ गई 94 और मरीजों की जान, 13,596 मरीज हुए रिकवर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com