अलवर : गिरने लगा कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा, हाेम आइसाेलेशन में 683 मरीज

By: Ankur Tue, 15 June 2021 12:04:59

अलवर : गिरने लगा कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा, हाेम आइसाेलेशन में 683 मरीज

जिले में कोरोना का कहर कम होता जा रहा हैं जहां कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा गिरने लगा हैं। जिले के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालाें में काेराेना के अब सिर्फ 119 मरीज ही भर्ती हैं, जबकि 683 मरीज हाेम आइसाेलेशन में हैं। साेमवार काे जिले में 37 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 100 मरीजाें काे डिस्चार्ज किया गया है। लगातार दाे दिन से काेराेना से काेई माैत नहीं हुई है।

सोमवार को मालाखेड़ा में 9, लक्ष्मणगढ़ में 7, अलवर शहर व किशनगढ़बास में 6-6, भिवाड़ी, मुंडावर व खेड़ली में 2-2, बहराेड़, राजगढ़ व शाहजहांपुर में 1-1 काेराेना संक्रमित मिले हैं। डेडिकेटेड काेविड हाॅस्पिटल में 98 व काेविड हैल्थ सेंटराें में 21 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 51 ऑक्सीजन सपाेर्ट, 16 आईसीयू सपाेर्ट, 17 वेटीलेटर सपाेर्ट व 35 आइसाेलेशन बेड पर भर्ती हैं।

राजस्थान में कम हुए कोरोना के मामले लेकिन एक बार फिर बढ़ा मौतों का आंकड़ा

कोरोना के नजरिए से राजस्थान में राहत की खबर है। राजस्थान में कोरोना के मामले कम हुए लेकिन एक बार फिर मौतों का आंकड़ा बढ़ा हैं। राजस्थान में बीते 24 घंटों में 277 नए मामले सामने आए हैं जबकि 20 लोगों की कोरोना से जान चली गई। आज पूरे राज्य में कोरोना से बीमार 1231 मरीज ठीक हुए। इससे प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आई। प्रदेश में अब केवल 6467 एक्टिव केस ही बचे है। राजस्थान की कोरोना की स्थिति देखे तो अब तक पूरे राज्य में 9 लाख 49 हजार 961 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके है, जबकि इनमें से 8842 लोगों की जान चली गई। वहीं 9 लाख 34 हजार 652 मरीज इस बीमारी से रिकवर हो चुके है। प्रदेश में रिकवरी रेट अब 98.38 फीसदी पर पहुंच गई।

ये भी पढ़े :

# बांसवाड़ा : सामने आई राहतभरी खबर, सोमवार को नहीं मिला जिले में एक भी केस

# Novavax Vaccine: कोरोना के खिलाफ 90.4% कारगर, स्‍टोरेज में आसान; सबसे पहले भारत में लॉन्‍च होगा ये टीका!

# झुंझुनूं : 14 नए संक्रमित जबकि 43 मरीज हुए रिकवर, 1.94 फीसदी रही संक्रमण दर

# अजमेर : साेमवार काे मिले 6 नए संक्रमित, संक्रमण दर रही 1.61%

# बीकानेर : संक्रमितो के आंकड़े में लगातार आ रही कमी, दिनभर में मिले सिर्फ 19 पॉजिटिव

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com