राजस्थान में एक बार फिर हुआ कोरोना मामलों में इजाफा, एक तिहाई मरीज मिले सिर्फ जयपुर में

By: Ankur Tue, 08 Feb 2022 10:24:37

राजस्थान में एक बार फिर हुआ कोरोना मामलों में इजाफा, एक तिहाई मरीज मिले सिर्फ जयपुर में

कोरोना के आंकड़ों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा हैं. आज प्रदेश में कोरोना आंकड़ों में एक बार फिर इजाफा देखने को मिला। पिछले 5 दिनों से लगातार कम हो रहे आंकड़ों का सिलसिला थमते हुए आज प्रदेश में 3479 मरीज मिले हैं। मंगलवार को सबसे ज्यादा मरीज जयपुर में 1140 मिले हैं। प्रदेश में मंगलवार को 7354 मरीज रिकवर हुए हैं। इसके बाद प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या कम होकर 37278 रह गई। राजस्थान में मंगलवार को कुल 49836 लोगों के सैंपल की जांच की गई। टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 6.98 फीसदी रही।

पिछले 24 घंटे में बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, अलवर समेत 11 जिलों में कुल 16 मरीजों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा 4 मरीजों की आज जयपुर में मौत हुई है। इसके अलावा जोधपुर, बीकानेर में 2-2, अलवर, कोटा, अजमेर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, बारां और सिरोही में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

मंगलवार को 33 में से 8 जिलों में कोरोना केस की संख्या 100 या उससे ज्यादा रही है। जोधपुर में 300, उदयपुर 221, गंगानगर 174, अलवर 120, कोटा 119, भीलवाड़ा 112 और अजमेर में 102 केस मिले हैं। करौली को छोड़कर शेष जिलों में 100 से कम केस मिले हैं। जिलेवार रिपोर्ट देखें तो 5 जिलों में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी से कम रहा। इसमें करौली, जालोर, बांसवाड़ा, पाली और दौसा शामिल है। सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट 16.74 फीसदी जैसलमेर जिले में रहा।

ये भी पढ़े :

# उत्तराखंड में अभी भी बरकरार है कोरोना का खतरा, 772 नए संक्रमित जबकि आठ मरीजों की मौत

# पत्थर से सिर कुचल, कर डाली बेटे ने अपने ही पिता की हत्या, परिवार महाराष्ट्र से आया था मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने

# संसद में दिए PM मोदी के बयान पर CM गहलोत ने किया पलटवार, कहा- आज देश में अघोषित इमरजेंसी है

# बाड़मेर : 6 साल से अफेयर के बाद की लव मैरिज, शादी के 5 दिन बाद ही ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

# बैंक की जगह शख्स बांस के अंदर रखता था रूपये, 3 साल बाद जब इसे खोला तो सामने लगा पैसो का भंडार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com