बिहार के समस्तीपुर में हुए दर्दनाक हादसा, मकान ढहने से गई 3 लोगों की जान, तीन बच्चों की हालत गंभीर

By: Ankur Mon, 04 Oct 2021 1:44:28

बिहार के समस्तीपुर में हुए दर्दनाक हादसा, मकान ढहने से गई 3 लोगों की जान, तीन बच्चों की हालत गंभीर

बिहार के समस्तीपुर में बारिश का दौर जारी हैं जिसका असर आम लोगों के जनजीवन पर काफी पड़ रहा हैं। इसका एक नजारा सामने आया रविवार को विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के बंगराहा पंचायत के हेतिमपुर गांव से जहां मकान ढहने से 3 लोगों की जान चली गई जबकि तीन बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों की भीड़ पीड़ित परिवार के घर के बाहर जुटने लगी। पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। सीओ अजय कुमार ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए परिजनों को आपदा विभाग के तहत तत्काल 60 हजार रुपए की नगद सहायता राशि प्रदान किया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को 4-4 लाख की सहायता राशि प्रदान करने की मांग की।

रविवार देर रात ईंट-मिट्टी व खपरैल का बना मकान अचानक गिर गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस के अनुसार, परिवार से 6 लोग एक कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान अचानक घर की छत और दीवार गिर गई। मलबे में सभी छह लोग दब गए। दबने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 3 बच्चों की हालत गंभीर है। उनका इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान गांव के ही उमेश राय की पत्नी राम सखी देवी (68 वर्ष) कैलाश राय की पत्नी सोनिया देवी (32 वर्ष) उसकी बेटी स्नेहा कुमारी (6 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं घायलों कैलाश राय की पुत्री गुड्डी कुमारी, नेहा कुमारी व पुत्र गणेश कुमार शामिल है।

ये भी पढ़े :

# बिहार : तेज रफ्तार ट्रक की हुई कार से टक्कर, हो गई एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

# सोहा को कुणाल ने यूं किया विश, बेटे के साथ दिखीं ट्विंकल, रणधीर ने सुनाया करीना की शादी का किस्सा

# शाहरुख खान के बेटे आर्यन संग सेल्फी ले रहा शख्स कोई ऑफिसर नहीं: NCB

# श्रीगंगानगर : शिक्षक भर्ती का परिणाम आने से पहले ही दुनिया को अलविदा कह गई एंबुलेंस में रीट की परीक्षा देने वाली बेटी

# ड्रग केस : आर्यन खान का नाम सामने आने के बाद बॉलीवुड के इन सितारों ने दी यह रिएक्शन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com