कांस्टेबल भर्ती परीक्षा धांधली : पकड़े गए ऑनलाइन परीक्षा में कम्प्यूटर हैक कर पेपर हल करवाने वाले 3 आरोपी

By: Ankur Fri, 30 July 2021 2:52:22

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा धांधली : पकड़े गए ऑनलाइन परीक्षा में कम्प्यूटर हैक कर पेपर हल करवाने वाले 3 आरोपी

प्रदेश में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित करवाई गई थी जिसमें धांधली के मामले सामने आए थे। इस मामले में पुलिस को एक कामयाबी मिली हैं और उनके हथ्ते ऑनलाइन परीक्षा में कम्प्यूटर हैक कर पेपर हल करवाने वाले 3 आरोपी पकड़े गए हैं। इस मामले में एसओजी ने मालवीय नगर स्थित सरस्वती इंफाेटेक परीक्षा केन्द्र पर केन्द्र संचालक व अन्य आराेपियाें द्वारा परीक्षा के दाैरान कम्प्यूटराें में गड़बड़ी कर रिमाेट एक्सेस द्वारा प्रश्न पत्र हल करवाने के मामले का खुलासा कर आठ आराेपियाें काे गिरफ्तार किया था।

कांस्टेबल के पदाें के लिए वर्ष 2018 में हुई ऑन लाइन भर्ती परीक्षा में धांधली में एसओजी ने गुरुवार काे गिरफ्तार कर लिया। एसओजी की पूछताछ में सामने आया कि आराेपियाें ने परीक्षा केन्द्र पर 17 अभ्यर्थियाें से माेटी रकम लेकर नकल करवा रहे थे। मामले में एसओजी ने चरखी दादरी हरियाणा में बेरला निवासी विकास, अछनेरा आगरा निवासी लक्ष्मीशरण तथा हनुमानगढ़ निवासी गुरदीप काे गिरफ्तार किया है।

मामले में तीन आराेपी फरार चल रहे थे। पूछताछ में सामने आया था कि परीक्षा केन्द्र के संचालक विकास मलिक व उसके सहयाेगियाें द्वारा परीक्षा केन्द्र के पास ही स्थित हाेटल किंग विन में कमरे किराए पर लिए थे और डार्क काॅमेट साफ्टवेयर की मदद से रिमाेट एक्सेस द्वारा तकनीकी छेडछाड़ कर अभ्यर्थियाें के कम्प्यूटर काे हैक कर हाेटल में बैठे बैठे पेपर हल कर रहे थे। जांच में सामने आया कि इस परीक्षा सेंटर से 17 परीक्षार्थियाें से माेटी रकम ली गई थी।

ये भी पढ़े :

# CBSE 12th Result 2021: रिजल्ट जारी होते ही डाउन हुई सीबीएसई की वेबसाइट, अब ऐसे देखें नतीजे

# बीकानेर : पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हुई कार में पुलिस को मिला 14 किलो डोडा-पोस्त

# जोधपुर : हैवानियत का वीभत्स नजारा देख कांप उठेगा दिल, गड्ढा खोदकर नवजात को मिट्टी में दबाया

# CBSE 12वीं का रिजल्ट जारी, 99.37% स्टूडेंट्स हुए पास

# पाली : बेटी के यहां गई हुई थी वृद्धा और पीछे से चोरों ने किया घर को साफ, टूटे ताले तक ले गए बदमाश

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com