उदयपुर : 2552 कोरोना जांच में मिले 28 नए संक्रमित, 98% से अधिक मरीज हुए स्वस्थ

By: Ankur Sat, 12 June 2021 08:12:13

उदयपुर : 2552 कोरोना जांच में मिले 28 नए संक्रमित, 98% से अधिक मरीज हुए स्वस्थ

कोरोना संक्रमण के हालात अब सुधरने लगे हैं जहां संक्रमण दर घटकर 1% पर पहुंच गई है। जबकि कोरोना संक्रमण से ग्रसित 98% से अधिक मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। शुक्रवार को उदयपुर में 2552 व्यक्तियों ने कोरोना जांच करवाई थी। जिनमें से 2524 की रिपोर्ट निगेटिव। वहीं 28 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उदयपुर में अब कोरोना के सिर्फ 461 केस ही एक्टिव बचे हैं। जबकि 710 मरीजों की संक्रमण की चपेट में आने के बाद मौत हुई है। उदयपुर में अब तक 56 हजार 47 व्यक्ति आ चुके हैं। जिनमें से 54 हजार 876 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।

CMHO उदयपुर दिनेश खराड़ी ने कहा कि कोरोना वायरस खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में कोरोना से बचने के सिर्फ दो ही कारगर उपाय हैं। जिनमें पहला कोरोना गाइडलाइन की पालना और दूसरा वैक्सीन है। इन दोनों के बूते ही हम संक्रमण पर काबू पा सकते हैं। जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा भी लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत शुक्रवार को जिले भर में कुल 64 हजार 312 व्यक्तियों के वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है।

कमजोर पड़ने लगा राजस्थान में कोरोना, 10 हजार से नीचे आया एक्टिव केस का आंकड़ा

कोरोना की दूसरी लहर अब अपना प्रभाव कम करती हुई नजर आ रही हैं जहां दूसरी लहर में शुक्रवार को पहली बार 500 से कम नए केस मिले हैं। बात करें शुक्रवार के आंकड़ों की तो पिछले 24 घंटे के अंदर पूरे राज्य में 446 नए मरीज मिले हैं, जबकि 27 लोगों की मौत हुई है। दूसरी लहर में यह पहला मौका है जब पॉजिटिविटी रेट एक फीसदी से भी कम रहा। राजस्थान में एक्टिव केस 10 हजार से नीचे 9,023 पर पहुंच गए हैं। रिकवर मरीजों की संख्या अब भी हर रोज एक हजार से ज्यादा रहती है। शुक्रवार को भी 1,475 मरीज इस बीमारी से रिकवर हुए हैं। हालांकि मौत की संख्या अब भी कम नहीं हुई है। कल सबसे ज्यादा हनुमानगढ़ में 5 लोगों की कोरोना से जान गई है, जबकि पूरे राज्य में 27 मरीजों ने दम तोड़ा है।

ये भी पढ़े :

# अलवर : 51 नए संक्रमित जबकि दो मरीजों ने गंवाई जान, अभी भी हजार से ऊपर एक्टिव केस

# जाेधपुर : ठंडा पड़ने लगा कोरोना संक्रमण, 30 संक्रमितों के सामने 123 हुए रिकवर, एक की मौत

# भीलवाड़ा : इकाई के अंक में आने लगे संक्रमित, 96 फीसदी रिकवरी के साथ जिले में 100 से कम एक्टिव केस

# बीकानेर : कोरोना के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव जारी, सुबह के मुकाबले शाम की रिपोर्ट में आए ज्यादा संक्रमित

# कमजोर पड़ने लगा राजस्थान में कोरोना, 10 हजार से नीचे आया एक्टिव केस का आंकड़ा, 10 से कम मरीज वाले 21 जिले

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com