पंजाब के पटियाला के समाना में रंजिश के चलते घर में घुसकर कुल्हाडी से हत्या करने का मामला सामने आया हैं। सिटी समाना थाना पुलिस ने मामले में बाप-बेटे समेत चार को नामजद करने के अलावा दो अज्ञात के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक मृतक का छोटा भाई साजन करीब साल भर पहले मुख्य आरोपी अक्षय की मां को अपने साथ भगाकर ले गया था। इस कारण दोनों परिवारों में रंजिश चली आ रही है। इसी रंजिश के चलते अक्षय ने अपने पिता व साथियों साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है आरोपियों को जल्द काबू कर लिया जाएगा।
जांच अधिकारी साहब सिंह ने बताया कि सुनील कुमार निवासी अमामगढ़ मोहल्ला के अनुसार उनका बेटा राजन (23) घर के नजदीक ही पंचमुखी शिव मंदिर से माथा टेककर वापस आ रहा था। इसी बीच उसी के मोहल्ले के निवासी अक्षय व उसका पिता परमजीत और उनके साथी हरप्रीत व गगन ढिल्लों ने दो अज्ञात लोगों के साथ हमला कर दिया। राजन जान बचाता हुआ पूर्व पार्षद सुरजीत राम की आटा चक्की में से होता हुआ उनके घर में जा घुसा। आरोपी भी हथियारों समेत सुरजीत राम के घर के अंदर आ घुसे, जहां कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी।