राजस्थान : कोरोना संक्रमण दर के साथ मामलों में भी आई बड़ी गिरावट, 12 मरीज की मौत

By: Ankur Mon, 07 Feb 2022 11:12:55

राजस्थान : कोरोना संक्रमण दर के साथ मामलों में भी आई बड़ी गिरावट, 12 मरीज की मौत

कोरोना के आंकड़ो के लिहाज से आज का दिन राजस्थान के लिए सुखद रहा जहां कोरोना संक्रमण दर के साथ मामलों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली हैं। प्रदेश में आज 68769 लोगों के सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 2298 पॉजिटिव निकले। टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 3.34 फीसदी दर्ज हुआ। राज्य में आज 7299 मरीज रिकवर हुए हैं, जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या कम होकर 40880 रह गई। जयपुर में एक्टिव केस की संख्या 10 हजार से नीचे पहुंच गई।

राज्य में आज टेस्ट पॉजिटिविटी रेट तीसरी लहर में पहली बार 4 फीसदी से कम रही है। राज्य के 33 में से 3 ही जिले आज ऐसे रहे, जहां टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ऊपर रहा। सबसे ज्यादा टेस्ट पॉजिटिविटी रे 12.85 फीसदी सवाई माधोपुर जिले में रहा। 11 फीसदी राजसमंद में और 10.13 फीसदी सिरोही जिले में दर्ज हुई। जबकि आज 12 मरीजों की मौत हुई है। जयपुर, सीकर, झालावाड़ में 2-2 और अलवर, कोटा, बीकानेर, अजमेर, बांसवाड़ा, भरतपुर में एक-एक मरीजों की मौत हुई है।

सोमवार को केवल 7 जिले में ही केस तीन डिजिट में आए हैं, जबकि शेष जिलों में डबल या सिंगल डिजिट में केस मिले हैं। मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के अनुसार, आज 6 जिलों में कोरोना के 10 से कम केस मिले हैं। जिलेवार रिपोर्ट देखें जयपुर में 403, जोधपुर में 239, झुंझुनूं 131, अलवर 123, राजसमंद 114, भीलवाड़ा 105 और पाली में 104 केस मिले हैं। कोटा, सिरोही में 96-96, गंगानगर 92, बीकानेर 88, अजमेर 87, जैसलमेर 76, नागौर 70, सवाई माधोपुर 64, बारां 59, बांसवाड़ा 55 और झालावाड़ में 52 केस मिले हैं।

ये भी पढ़े :

# हिमाचल : 10 वर्षीय बच्ची के साथ कोरोना से गई सात और लोगों की जान, मिले 714 नए संक्रमित

# दिल्ली : कोरोना मामलों में लगातार आ रही गिरावट, 1151 नए संक्रमित जबकि 2120 हुए रिकवर, 15 की मौत

# उत्तराखंड में घटकर तीन फीसदी पहुंच गई कोरोना संक्रमण दर, चुनाव आयोग ने बदली गाइडलाइंस

# दुल्हन ने मेहमानों के लिए बना डाले ऐसे नियम कि सुनकर ही चकरा जाएगा माथा!

# VIDEO : जुगाड़ देख हर कोई रह गया हैरान, बना डाला प्लास्टिक के बोतलों से घर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com