उत्तराखंड में एक बार फिर बढ़ी कोरोना संक्रमण दर, 15277 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव

By: Ankur Wed, 13 Oct 2021 09:01:25

उत्तराखंड में एक बार फिर बढ़ी कोरोना संक्रमण दर, 15277 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव

उत्तराखंड में कोरोना के आंकड़ों का उतार-चढ़ाव जारी हैं जहां बीते दिन मंगलवार को एक बार फिर कोरोना संक्रमण दर में इजाफा देखने को मिला जिसके चलते यह 0.13 प्रतिशत दर्ज की गई है। मंगलवार को 15277 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। बात करें आंकड़ों की तो मंगलवार को 20 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि 15 लोगों ने कोरोना को मात दी हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 158 पहुंच गई है। प्रदेश की रिकवरी दर 96.02 प्रतिशत रही। सुखद बात है कि किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, सात जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, टिहरी और ऊधमसिंह नगर में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। वहीं, चंपावत, हरिद्वार और उत्तरकाशी में एक-एक, देहरादून में पांच, नैनीताल में आठ और रुद्रप्रयाग में चार संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 343695 हो गई है। इनमें से 330022 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7397 लोगों की जान जा चुकी है।

ये भी पढ़े :

# आखिर क्यों बच्चा होने के बाद कपल्‍स में आने लगती हैं दूरियां, इस तरह बढाएं नजदीकियां

# ये 6 संकेत बताते हैं कि आपने किया हैं गलत इंसान से प्यार, समय रहते सुधारें अपनी भूल

# महिलाओं के लिए बेहद सुरक्षित हैं भारत की ये 7 जगहें, खुलकर ले सकेंगी यहां घूमने का मजा

# मैक्सवेल ने ऐसे लगाई क्रिस्टयन के ट्रोलर्स को लताड़, कोहली के लिए ऐसा बोले सनी-वॉन, फिर छलका वार्नर का दर्द

# झुर्रियों और कील-मुंहासों से निजात दिलाती है नाशपाती, सेवन से बालों को भी होता है फायदा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com