भरतपुर : ट्रक की चपेट में आई PNB अफसरों की बाइक, दो की हुई मौत

By: Ankur Fri, 27 Aug 2021 09:36:02

भरतपुर : ट्रक की चपेट में आई PNB अफसरों की बाइक, दो की हुई मौत

भरतपुर के सारस चौराहे के पास देर रात एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला जहां PNB अफसरों की बाइक ट्रक की चपेट में आ गई और दो अधिकारियों की मौत हो गई। चार लोग सारस चौराहे के पास टी-लैंड होटल से आ रहे थे। इस दौरान एक ट्रक ने पीएनबी के दोनों अधिकारियों को रौंद दिया। दोनों की मौत हो गई। पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों को जैसे ही इस घटना की सूचना लगी तभी वह सभी अस्पताल पहुंचे। फिलहाल दोनों मृतकों के शवों को मोर्च्युरी में रखवा दिया गया है। आज दोनों के शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक बिजली घर स्थिति पंजाब नेशनल बैंक के सीनियर मैनेजर तारकेश्वर पत्नी श्वेता, पंजाब नेशनल बैंक के दो कर्मचारी प्रदीप और एक अन्य के साथ टी-लैंड होटल गए थे। वहां से लौटते समय प्रदीप और तारकेश्वर एक बाइक पर आ रहे थे और श्वेता अपने पति के दोस्त के साथ दूसरी बाइक पर थी। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने प्रदीप और तारकेश्वर की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया। तेज रफ्तार ट्रक श्वेता व अन्य व्यक्ति की बाइक से इतनी नजदीक से गुजरा कि उनकी बाइक भी गिर गई। हादसे के बाद श्वेता ने रास्ते से जा रही गाड़ियों से मदद मांगी। एक गाड़ी रुकी और उसके चालक ने प्रदीप व तारकेश्वर को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़े :

# इटावा में बड़ा सड़क हादसा, रोडवेज बस और ट्राला की टक्कर में तीन की मौत, 30 यात्री घायल

# उपभोक्ताओं के मीटर रीडिंग में आ रही गड़बड़ी, 5 प्रतिशत से ज्यादा तेज चलते पाए गए मीटर

# मुंबई : अनाथालय में 95 में से 22 बच्चे मिले कोरोना संक्रमित, 4 की उम्र 12 साल से कम

# छठे सत्र से पहले ही पूरा हुआ 24 विधायकों के 100 सवालों का कोटा, इस बार नहीं पूछ सकेंगे प्रश्न

# काबुल हमले पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा- इन धमाकों को कभी नहीं भूलेंगे, हमलावरों को ढूंढ़-ढूंढ़ कर मारेंगे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com