जैसलमेर : संतुलन बिगड़ने से पलटी खा गई तेज रफ्तार स्कूल बस, 2 बच्चों की मौत जबकि 24 से ज्यादा घायल

By: Ankur Thu, 17 Feb 2022 2:01:17

जैसलमेर : संतुलन बिगड़ने से पलटी खा गई तेज रफ्तार स्कूल बस, 2 बच्चों की मौत जबकि 24 से ज्यादा घायल

जैसलमेर में जेतपुरा गांव के पास आज सुबह साढ़े 10 बजे एक भीषण हादसा देखने को मिला जहां तेज रफ्तार स्कूल बस संतुलन बिगड़ने से पलटी खा गई और हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई जबकि बस के नीचे दबे 24 से ज्यादा स्टूडेंट घायल हो गए। हादसे के बाद सड़क पर खून बहने लगा। मृतक बच्चों के सिर कुचल गए जिससे उनकी पहचान नहीं हो पा रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि बस में 40 स्टूडेंट बैठे थे। सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे है। पुलिस बच्चों की पहचान का प्रयास कर रही है। फिलहाल घायल बच्चे अस्पताल में भर्ती है। शवों को मोर्चरी में रखवाया गया।

जेतपुरा गांव के पास आज सुबह साढ़े 10 बजे हादसा हुआ। एपीजे अब्दुल कलाम पब्लिक स्कूल की बस का ड्राइवर बच्चों को लेने गया था। 30-40 बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था। बस की तेज स्पीड के कारण जेतपुरा फांटा के पास बस पलट गई। बच्चों की चीख-पुकार मच गई। वे मदद के लिए चिल्लाने लगे। मौके से गुजर रहे लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और बस के नीचे दबे बच्चों को एक-एक कर निकालना शुरू किया, लेकिन तब तक दो बच्चों की मौत हो गई। 24 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए। शवों और घायलों को फलसूंड के राजकीय अस्पताल भेजा। गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया। हादसा इतना भयानक था कि दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। सिर कुचलने के कारण दोनों बच्चों की पहचान भी नहीं हो पा रही है। सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे है। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक बस पलटी और बच्चों के रोने और बचाओ-बचाओ की आवाज आने लगी। बच्चों की चीख पुकार मच गई। पुलिस और लोगों ने बच्चों को संभालना शुरू किया। भयानक हादसे में दो बच्चों के सिर कुचल गए। सड़क खून से लाल हो गई।

ये भी पढ़े :

# समुद्र की गहराइयों में वैज्ञानिकों को मिली बड़ी ही दुर्लभ मछली, नाम है 'बेबी घोस्ट शार्क'

# पंडित ने दूल्हे से पूछा दुनिया में सबसे बड़ा नशा कौन सा है, जवाब सुन हंसने लगे लोग, देखे वीडियो

# गर्मी के साथ हुई फाल्गुन महीने की शुरुआत, अगले 3-4 दिन में बढ़ने वाली हैं तपन

# बच्चों को टू-व्हीलर पर ले जा रहे बैठाकर, तो इन नए नियमों का रखें ध्यान, वरना लगेगा भारी जुर्माना

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com