पंजाब के रूपनगर में पटरी से उतरे माल गाड़ी के 16 डिब्बे, रद्द करनी पड़ीं 8 ट्रेनें

By: Priyanka Maheshwari Mon, 18 Apr 2022 08:48:00

पंजाब के रूपनगर में पटरी से उतरे माल गाड़ी के 16 डिब्बे, रद्द करनी पड़ीं 8 ट्रेनें

पंजाब के रोपड़ (रूपनगर) में रेलवे ट्रैक पर आवारा मवेशियों के आने से एक मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा गुरुद्वारा पाठ साहिब के पास रेलवे ट्रैक पर हुआ। इस घटना में कोयले की मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद रेलवे ट्रैक को बंद कर दिया गया। जिसकी वजह से रूट पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है। बता दें कि ये दुर्घटना रविवार देर रात 12:35 बजे की है।

जानकारी के अनुसार, रेलवे विभाग ने 18 अप्रैल की शाम 4 बजे तक रेलवे ट्रैक क्लियर करने का दावा किया है। फिलहाल 8 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि यातायात के लिए रेलवे ट्रैक को शाम तक खोल दिया जाएगा।

ये भी पढ़े :

# भारतीय रेलवे में नौकरी करने का सपना अब होगा पूरा, 147 पदों के लिए मांगे गए आवेदन

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com