भरतपुर : बहन के बीमार होने का बहाना बना 14 साल की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म

By: Ankur Wed, 24 Mar 2021 4:37:34

भरतपुर : बहन के बीमार होने का बहाना बना 14 साल की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म

भरतपुर के थाना चिकसाना क्षेत्र में निर्ममता की हद पार हो गई और 14 साल की नाबालिग लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाते हुए उससे दुष्कर्म किया गया। लड़की का परिवार खेतों की रखवाली का कार्य करता हैं। लड़की को उसकी बड़ी बहिन की तबियत खराब होने की झूठी सूचना दी गई और अपहरण कर लिया गया फिर अलवर के गांव लालका में ले जाकर दुष्कर्म किया गया। चिकसाना थानाधिकारी रामनाथ ने बताया कि पीड़िता की बहन की शिकायत पर मामला पोक्सो एक्ट के तहत नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की फाइल अनुसंधान के लिए सीओ सिटी सतीश वर्मा के पास भेज दी गई है।

दर्ज रिपोर्ट में पीड़िता की बड़ी बहन का कहना है कि पांच साल पूर्व उसके पति का स्वर्गवास हो गया, उसके बाद रूप सिंह से जान पहचान हो गई और उसके साथ रहने लगी। लेकिन रूप सिंह कुछ दिनों बाद से ही मेरी छोटी बहन से विवाह करने की जिद करने लगा। जब मैंने इसका विरोध किया तो उसने मुझे घर से बाहर निकाल दिया। तब से मैं किसानों की फसल की रखवाली का कार्य करते हुए एक धर्मशाला में रहकर गुजर बसर कर रही हूं। वहीं, मेरी छोटी बहन और मां एक अन्य धर्मशाला में बरसो से रह रही है।

18 मार्च को रूप सिंह, बाबूलाल, पिंकी उर्फ कारी और दिनेश धर्मशाला पहुंचे। जहां मेरी 14 साल की नाबालिग छोटी बहन को छूठ बोला कि तेरी बहन की तबियत खराब हो गई है और वह जिला RBM अस्पताल में भर्ती है। तुमको उसने अपने साथ रहने के लिए बुलाया है। ऐसा कहकर उसे बाइक पर बैठाकर अलवर के लालका गांव ले गए। जहां बाबूलाल ने उसके साथ छेड़छाड़ की और दिनेश ने मेरी बहन के साथ जबरन दुष्कर्म किया। वहां से लौटने के बाद बहन ने मुझे घटना के बारे में जानकारी दी।

ये भी पढ़े :

# उदयपुर : मंदबुद्धि युवती के साथ तीन युवकों ने की शर्मनाक हरकत, जंगल में फेंक हुए फरार

# जोधपुर : सोने की मणियों का लालच देकर असली जेवरात लेकर पार हुई शातिर महिलाएं

# नागौर : सामने से आ रहे ओवरलोड वाहन से बचने के चक्कर में ट्रक के साथ हुआ हादसा, पलटा गढ्ढे में

# कोटा : 35 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथो गिरफ्तार हुआ रेलवे का सीनियर सेक्शन इंजीनियर

# कांस्टेबल भर्ती पर फिर बना संशय, शारीरिक दक्षता परीक्षा पर हाईकोर्ट ने लगाई अंतरिम रोक

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com