बाड़मेर : 682 कोरोना सैंपल जांच में निकले 14 नए संक्रमित, खाली हुए कोविड केयर सेंटर

By: Ankur Fri, 11 June 2021 08:07:52

बाड़मेर : 682 कोरोना सैंपल जांच में निकले 14 नए संक्रमित, खाली हुए कोविड केयर सेंटर

कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार थम चुकी है। गुरुवार को प्राप्त 682 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं। 688 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। गुरुवार को 21 मरीज रिकवर हुए हैं जिसके बाद। एक्टिव केस घटकर 135 हो गये हैं। 30 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये हैं। नए मामलों के साथ ही जिले में अप्रैल 2020 से अब तक 15880 कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं।

जिला अस्पताल से कोविड मरीजों को कोविड फील्ड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया है। जिला अस्पताल में सामान्य ओपीडी शुरू होने के बाद लगातार ओपीडी बढ़कर 1000 के आसपास हो रही है। 16 कोविड केयर सेंटर में से 2 कोविड सेंटर में 8 मरीज ही भर्ती है बाकी सभी सेंटर पर कोई भी कोविड का मरीज भर्ती नहीं हैं। कोरोना की दूसरी लहर में जिले में 24 कोविड केयर सेंटर बनाए गए थे। जून माह में इन कोविड केयर सेंटरों को घटाकर 16 कर दिया गया था। अब 16 कोविड केयर सेंटर में से 14 सेंटर में कोरोना का एक भी मरीज भर्ती नहीं हैं। कोविड सेंटर बायतु में 5 व सिवाना में 3 मरीज भर्ती हैं।

राजस्थान में दस हजार के करीब पहुंचा कोरोना सक्रिय मरीजों का आंकड़ा

कोरोना लहर के कहर के बीच राजस्थान के आंकड़े राहत देने वाले हैं जहां अब सक्रिय मरीजों का आंकड़ा दस हजार के करीब पहुंच गया हैं। गुरुवार को पिछले 24 घंटे में 538 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए और 23 लोगों ने दम तोड़ा। यहां कोरोना पॉजिटिविटी दर 2 फीसदी चल रही है। वहीं, राहत की बात यह है कि गुरुवार को भी 19 जिलों में एक भी मौत नहीं हुई। बारां व जालौर जिले में एक भी मौत नहीं हुई और ना ही कोई पॉजिटिव केस नजर आया। वहीँ गुरुवार को 2268 मरीज रिकवर भी हुए हैं जिसके बाद सक्रिय मामले 10079 ही बचे हैं।

ये भी पढ़े :

# उदयपुर में घटने लगी कोरोना संक्रमण की रफ्तार, 32 नए संक्रमितो के मुकाबले 104 रोगी हुए स्वस्थ

# सवाईमाधोपुर : 0.53% पॉजिटिविटी दर के साथ मिला एक मामला, अब बचे सिर्फ 19 एक्टिव केस

# जोधपुर : फिर कोरोना ने ली एक की जान, 49 नए संक्रमित जबकि 161 रिकवर

# कोटा में लगातार दूसरे दिन मिला सिर्फ एक संक्रमित, हांलाकि 2 मरीजों की मौत ने बढ़ाई चिंता

# अलवर : 62 नए संक्रमितो के मुकाबले 201 मरीज हुए रिकवर, 2 की माैत, 27 मरीज आईसीयू में भर्ती

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com