बिहार से कोरोना को लेकर सुखद खबर आ रही हैं जहां हर दिन नए संक्रमितों के आंकड़े में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही हैं और रिकवर होने वाले मरीजों का बड़ा आंकड़ा सामने आ रहा हैं। बीते दिन शनिवार को कोरोना वायरस के 1,302 नए मामले दर्ज किए गए। ये मामले पिछले दिन की तुलना में 352 कम हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 2,577 इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से हुई मौतों की बात करें तो पटना, खगड़िया, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और रोहतास जिलों से छह लोगों की मौतें हुई हैं।
राज्य में अब 7712 सक्रिय मामले हैं। जिलों में राज्य में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट के 67 नए मामले सामने आए हैं। वहीं अगर कोरोना टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 1।53 लाख सहित अब तक कुल 6।53 करोड़ नमूनों का परीक्षण किया गया है।
राज्य के 1,302 नए मामलों में से 228 नए मामले पटना से सामने आए। इससे पहले शुक्रवार को, राज्य की राजधानी ने 221 नए मामले दर्ज किए थे। वहीं पिछले 24 घंटों में 2,577 सहित, अब तक कुल 80,1885 लोग इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं।