बीकानेर : शून्य की ओर बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, सुबह की रिपोर्ट में मिले सिर्फ 12 मामले

By: Ankur Mon, 14 June 2021 4:24:50

बीकानेर : शून्य की ओर बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, सुबह की रिपोर्ट में मिले सिर्फ 12 मामले

बीकानेर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब शांत होती जा रही हैं जहां कई जांच सेंटर से संक्रमितो का आंकड़ा शून्य आ रहा हैं। आज सोमवार सुबह की रिपोर्ट में सिर्फ 12 मामले मिले हैं जबकि रविवार को यह 15 थे। यह घटता आंकड़ा राहत दिलाने वाला हैं। अब से पहले मार्च के अंतिम सप्ताह में ही यह आंकड़े आ रहे थे। दस अप्रैल के बाद बीकानेर में पॉजिटिव की संख्या बढ़नी शुरू हुई थी जो मई में पीक पर पहुंच गई। बीकानेर में कोरोना से मौत का सिलसिला अभी थमा नहीं है। रविवार को भी दो की मौत हुई, जिसमें एक समाजसेवी नन्दलाल हर्ष का भी निधन हो गया। पर्यावरण प्रेमी हर्ष ने बीकानेर के एकमात्र हर्षोलाव तालाब को बचाने के लिए लंबा संघर्ष किया था।

बीकानेर के जिन तीन केंद्रों पर सर्वाधिक पॉजिटिव मिल रहे थे, उनमें अब पीबीएम अस्पताल के कोविड ओपीडी में ही डबल डिजिट में रोगी आ रहे हैं, जबकि शेष सभी केंद्रों पर या तो शून्य संक्रमित हैै या फिर एक-दो। जस्सूसर गेट स्थित सैटेलाइट अस्पताल और गंगाशहर स्थित सैटेलाइट अस्पताल में भी रोगियों का आंकड़ा अब सिंगल डिजिट में है। यही कारण है कि बीकानेर में एक्टिव केस भी काफी कम हो गए हैं। रविवार को एक्टिव केस तीन सौ से घटकर 291 तक आ गए हैं। जबकि पीबीएम अस्पताल में भर्ती मरीजाें की संख्या 163 रह गई है। होम क्वारैंटाइन में 127 संक्रमित है जबकि कोविड केयर सेंटर पर एक पॉजिटिव है।

ये भी पढ़े :

# 95% फेफड़ों में निमोनिया होने के बावजूद 57 वर्षीय महिला ने घर पर ही इलाज से दी कोरोना को मात

# सुशांत सिंह पुण्यतिथि: SSR की आत्मा की शांति के लिए अंकिता लोखंडे ने अपने घर पर किया हवन, याद में कैंडल और दीया भी जलाया

# सुशांत सिंह पुण्यतिथि: CBI जांच पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, पूछा- 310 दिन बाद भी क्यों साध रखी है चुप्पी?

# घर में आया मेहमान या है कोई छोटी-मोटी पार्टी, खिलाएं पान आइसक्रीम, ये है रेसिपी

# फिट रहने के लिए चलन में हैं ये 6 स्पेशल डाइट, देखें-किसे फॉलो करने से आपको होगा फायदा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com