करना चाहते हैं अपनी लव पार्टनर को शादी के लिए प्रपोज, यहां से लें इसके आइडियाज

By: Ankur Mundra Sun, 27 Aug 2023 3:00:03

करना चाहते हैं अपनी लव पार्टनर को शादी के लिए प्रपोज, यहां से लें इसके आइडियाज

कुछ लोग होते हैं जो खुलकर अपनी भावनाएं व्यक्त कर देते हैं और वहीं कुछ लोग अपने मन की बात को दबाकर रख लेते हैं। लेकिन जब बात अपने लव पार्टनर को प्यार या शादी का इजहार करने की हो तो एक्सप्रेसिव लोगों की भी हवा निकल जाती हैं। हम सभी के साथ यह दिक्कत होती हैं कि हम चाहते तो किसी को बहुत हैं लेकिन उनसे अपने दिल की बात कहने में डर लगता हैं कि कहीं वे बुरा ना मान जाए या प्रपोजल को रिजेक्ट ना कर दें। अगर आप किसी को चाहते हैं तो ये जरूरी है कि उसे पता चलने दिया जाये। ऐसे में आज इस कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे प्रपोजल आईडिया जिनकी मदद से आप अपनी लव पार्टनर को शादी के लिए प्रपोज कर सकते हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में...

proposing marriage to your love partner,tips for proposing marriage to your beloved,how to propose marriage to your partner,planning a marriage proposal to your loved one,proposing for marriage: expert tips,romantic marriage proposal ideas for your partner,making your marriage proposal memorable,step-by-step guide to proposing marriage,proposing to your love: marriage tips,crafting the perfect marriage proposal for your partner,लव पार्टनर को शादी के लिए प्रपोज

प्राइवेट गेटवे

अगर आप इंट्रोवर्ट स्‍वभाव के हैं तो बेहतर होगा कि आप साथ में किसी ऐसी जगह पर वक्‍त गुजारने का प्‍लान बनाएं जहां शांति हो और कम लोग हों। ऐसी जगहों पर डिस्‍ट्रैक्‍शन कम होगा और आप धीरे धीरे अपना हाल-ए-दिल बता पाएंगे। इस तरह आपके प्रपोजल को वो सीरियसली लेंगी और आपको पॉजिटिव रिस्‍पॉन्‍स मिलेगा।

रिंग प्रपोजल


उन्हें प्रपोज करते हुए आप उन्हें उनकी पसंद के फूलों के साथ एक प्यारी सी अंगूठी भी दे सकते हैं। अंगूठी के साथ प्रपोज करना एक बेहद प्रचलित व कामयाब तरीका है। साथ ही इससे यह भी साबित हो सकता है कि आप उन्हें और अपने रिश्ते को लेकर कितने गंभीर हैं। अंगूठी में आप दोनों के नाम के पहला अक्षर या ‘लव यू’ लिखवा सकते हैं।

proposing marriage to your love partner,tips for proposing marriage to your beloved,how to propose marriage to your partner,planning a marriage proposal to your loved one,proposing for marriage: expert tips,romantic marriage proposal ideas for your partner,making your marriage proposal memorable,step-by-step guide to proposing marriage,proposing to your love: marriage tips,crafting the perfect marriage proposal for your partner,लव पार्टनर को शादी के लिए प्रपोज

मूवी डेट

आप उन्‍हें मूवी पर जाने के लिए इन्‍वाइट कर सकते हैं। इसके लिए आप किसी अच्‍छी मूवी का चयन करें और अच्‍छे माहौल वाली जगह पर डेट के लिए जाएं। ऐसी जगह ना जाएं जहां लड़की खुद का अनसेफ महसूस करे। बातचीत के दौरान आप मौका देखते ही उन्‍हें बताएं कि आप यह मूवी डेट क्‍यों फिक्‍स किए हैं। इस तरह आप अपने मन की बात उन्‍हें बताएं।

लें केक की मदद

इसके लिए पहले आपको यह जानना जरूरी है कि आपके साथी को कौन सा केक पसंद है। फिर उन्हें सरप्राइज देने के लिए और अपनी मन की बात जाहिर करने के लिए उनकी पसंद के केक पर अपने दिल की बात लिखवा कर उन्हें प्रपोज कर सकते हैं। यह प्रपोजल अगर आप उनके दोस्तों के सामने रहते हुए करेंगे तो उन्हें और भी खुशी और स्पेशल महसूस होगा।

proposing marriage to your love partner,tips for proposing marriage to your beloved,how to propose marriage to your partner,planning a marriage proposal to your loved one,proposing for marriage: expert tips,romantic marriage proposal ideas for your partner,making your marriage proposal memorable,step-by-step guide to proposing marriage,proposing to your love: marriage tips,crafting the perfect marriage proposal for your partner,लव पार्टनर को शादी के लिए प्रपोज

दोस्‍तों की लें मदद

अगर आप कॉलेज या ऑफिस जाते हैं तो अपने दोस्‍तों की मदद से प्रपोजल आइडिया बनाएं। आप किसी पब्लिक प्‍लेस में दोस्‍तों की मदद से एक छोटा सा इवेंट अरेंज करें जिसमें आपके सभी दोस्‍त बलून आदि लेकर उन्‍हें सरप्राइज दे सकें। इस तरह आप उनकी मदद से अपने क्रश को अंगूठी के साथ प्रपोज करें। हालांकि ऐसा करने से पहले यह जान लें कि आपके क्रश को ऐसा सरप्राइज पसंद है या नहीं।

लव लैटर लिखिए

किसी लड़की को लव लैटर लिखना उसको यह दिखाने का अत्यंत रूमानी तरीका है कि आप उसे प्यार करते हैं और उसे वह हमेशा के लिए संजोएगी भी। यह विकल्प उस परिस्थिति में और भी अच्छा है यदि आपको अपनी भावनाओं को शब्दों में व्यक्त करने में कठिनाई होती है – करना यह है कि अपना कलम निकालिए और अपने दिल को बातें करने दीजिये। आप लैटर को व्यक्तिगत रूप से दे सकते हैं या उसको और भी सरप्राइज करने के लिए डाक से भी भेज सकते हैं।

proposing marriage to your love partner,tips for proposing marriage to your beloved,how to propose marriage to your partner,planning a marriage proposal to your loved one,proposing for marriage: expert tips,romantic marriage proposal ideas for your partner,making your marriage proposal memorable,step-by-step guide to proposing marriage,proposing to your love: marriage tips,crafting the perfect marriage proposal for your partner,लव पार्टनर को शादी के लिए प्रपोज

फिल्‍मी तरीका अपनाएं

अगर आप और आपकी क्रश को फिल्‍में पसंद हैं आप दोनों एक्‍सट्रोवर्ट नेचर के हैं तो किसी फिल्मी सीन की तरह अपने साथी को प्रपोज कर सकते हैं। इसके लिए आप गाना गाकर, गिटार बजाकर या फिर पार्क आदि में फिल्मी तरीके से उन्हें अपने प्यार का प्रस्ताव दे सकते हैं।

फ्लैश मॉब प्रपोजल


आजकल इंटरनेट पर बहुत से फ्लैश मॉब प्रपोजल ऑर्गेनाइजर्स उपलब्ध हैं। इसमें, जब आप अपने साथी के साथ कहीं घूम रहे होंगे तो कुछ लोग डांस करते हुए आपके साथी को खास महसूस कराएंगे और अंत में सभी अपने हाथों में “विल यू मैरी मी?” का लेटर बोर्ड लेकर आपको उस खास इंसान को प्रपोज करने में मदद करेंगे।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com