रिलेशनशिप में इन बातों को लेकर कभी ना करें बहस, बनता हैं झगड़े का कारण
By: Ankur Mundra Fri, 27 Oct 2023 4:56:16
किसी भी रिलेशनशिप में अनबन, नोंक-झोंक या बहस होना लाजमी हैं। दो लोग हमेशा ही किसी बात पर सहमत हों ऐसा जरूरी नहीं है। ऐसे में कई बार ऐसे मुद्दे बनते हैं जिनपर दोनों पार्टनर के बीच बहस होती हैं। यह बहस कई बार झगड़ों का कारण भी बन जाती हैं जो रिश्ते के लिए अच्छा नहीं हैं। बात-बात में झगड़ा करने से आपके रिश्ते पर बुरा असर पड़ सकता है। ऐसे में आपको कुछ बातों को नजरअंदाज करने की जरूरत होती हैं ताकि दोनों के बीच का मतभेद बदलते हुए मनभेद में तब्दील ना हो। अपनी लाइफ को खुशियों के साथ बिताना चाहते हैं तो आपको यहां बताई जा रही छोटी-छोटी और निरर्थक बातों पर पार्टनर संग झगड़ा करना बंद कर देना चाहिए।
घरेलू काम को लेकर बहस
अगर आप मैरेड कपल हैं और दोनों ही वर्किंग हैं तो घरेलू कामकाज को लेकर विवाद होना आम बात है। ऐसे में घर आकर दोनों ही आराम करना चाहते हैं। अगर किसी एक पर घर के कामकाज का अधिक दबाव पड़ता है तो इससे तनाव बन सकता है। ऐसे में बहस करने की बजाय मिलजुल कर काम करना बेहतर है।
हर दिन की खीज-झुंझलाहट
जब आप किसी के साथ लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप में होते हैं खासकर शादी के बाद तो जाहिर सी बात है पार्टनर की छोटी-छोटी बातें और बुरी आदतें आपको अच्छी नहीं लगतीं और परेशान कर सकती हैं। ऐसे में इन बातों पर बहुत ज्यादा ध्यान देने से आपके रिश्ते में स्ट्रेस और टेंशन बढ़ेगा। लिहाजा इस तरह के मुद्दों में प्राथमिकता तय करें और जो बहुत ज्यादा गंभीर मुद्दे हों सिर्फ उसी पर पार्टनर से बात करें। याद रखें आप अपने जीवनसाथी की आलोचना नहीं कर रहे बल्कि उनके व्यवहार में सुधार लाने की कोशिश कर रहे हैं।
कम्यूनिकेशन गैप
समय के साथ रिश्तों में उबाहट आ जाती है और पार्टनर के साथ ठीक से बातचीत नहीं हो पाती। अगर आपका पार्टनर भी आपसे कम बात करता है तो इसकी वजहों को समझें और बात करने की कोशिश करें। ऐसी बातों पर बहस करना झगड़े को निमंत्रण देना है।
कौन सही कौन गलत
हैपी कपल कभी भी ब्लेम गेम नहीं खेलते यानी वे एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप नहीं करते। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप अपने पार्टनर को किसी बात के लिए दोषी ठहराएंगे तो जाहिर सी बात है वह भी किसी बात को खोजकर दोष आप पर मढ़ने की कोशिश करेंगे। लिहाजा अपने पार्टनर के नजरिए को समझने और स्वीकार करने की कोशिश करें। ऐसा करने से कौन सही-कौन गलत वाली परिस्थिति कभी आपके रिश्ते में नहीं आएगी।
खाने को लेकर तनाव
कपल्स के बीच में खाने की पसंद नापसंद को लेकर लड़ाई आम है। कई बार वे पार्ननर के हाथ से बनी डिश की बुराई करते हैं और यही से तनाव बन जाता है। ऐसे में बात को समझें और खोने का मेन्यू बनाकर ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तय कर लिया करें। मिल बांट कर काम करें।
सोशल मीडिया हैबिट्स
इन दिनों गैजट्स और सोशल मीडिया अडिक्शन ज्यादातर लोगों में देखने को मिल रहा है और इस वजह से भी कई बार रिश्तों में दरार आ सकती है। लिहाजा अपनी या पार्टनर की सोशल मीडिया हैबिट्स के बारे में पहले से ही बात कर लें। उदाहरण के लिए अगर आपको सोशल मीडिया पर हर चीज पोस्ट करने की आदत है लेकिन पार्टनर प्राइवेट पर्सन है तो आपको उनसे बात करके ही चीजें पोस्ट करनी चाहिए। साथ ही दोनों को एक दूसरे के लिए कुछ टेक-फ्री टाइम भी निकालना चाहिए।
दोस्तों को लेकर अनबन
अक्सर लोग अपने लाइफ पार्टनर के दोस्त की
हमेशा बुराई करते हैं जिससे बहस झिड़ सकता है। ऐसे में में आप आपस के
मामलों को क्लियर करते चलें। इन बातों पर झगड़ने की बजाय हंसी मजाक में
निकाल दें।
बीती बातों पर बहस न करें
जो बातें पहले हो चुकी हैं उन्हें फिर से बोलकर अपने रिश्ते को खराब करने से क्या फायदा। जब तक बात बहुत ज्यादा गंभीर, या किसी तरह की बेवफाई या तकलीफ देने वाली बात न हो तब तक पुरानी बातों को याद कर बहस बिलकुल न करें। क्योंकि ऐसा करने से आपके रिश्ते में और ज्यादा समस्याएं हो सकती हैं।
व्यस्तता को लेकर बहस
बिजी कपल के लिए एक दूसरे के लिए समय निकालना काफी मुश्किल भरा होता है। कई बार इसकी आदत ऐसी हो जाती है कि लोग पास बैठकर भी मोबाइल या इंटरनेट पर लगे रहते हैं। जिसकी वजह से बहस हो सकती है। इसका निदान निकालें और कोशिश करें कि साथ बैठकर समय गुजारें।