क्या आपसे रूठ गया है आपका पार्टनर, इन तरीकों से मनाएं उन्हें
By: Ankur Mundra Fri, 18 Aug 2023 2:58:26
लड़ाई-झगड़ा हर रिलेशनशिप का हिस्सा होता हैं जहां रूठना-मनाना चलता ही रहता हैं। लेकिन कई बार अनजाने में कई लोग अपने पार्टनर का दिल इस कदर दुखा देते हैं कि स्थिति को समय पर नहीं संभाला जाएं तो रिश्ते में दरार भी आ सकती हैं। ऐसे में कभी भी ईगो के कारण अपने रिश्ते को खराब मत होने दीजिए। यह ऐसा नाजुक वक्त होता है, जब कोई संबंध टूट भी सकता है या उस रिश्ते में और मजबूती भी आ सकती है। अगर आप चाहते हैं कि आपका रिश्ता मजबूत बना रहे तो अपनी गलती होने पर अपने रूठे पार्टनर को मना लीजिए। पार्टनर की नाराजगी में भी उनका प्यार भी छिपा होता है, वो आपसे चाहते हैं कि आप उन्हें मनाएं। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं उन तरीकों के बारे में जिनकी मदद से आप अपने रूठे पार्टनर को मना सकते हैं। आइये जानते हैं इसके बारे में...
अपनी गलती मान लें
सबसे पहला और सही तरीका है कि आपसे अगर जाने-अनजाने गलती हुई है, तो आप अपने पार्टनर के सामने अपनी गलती मान लें। इससे आपके पार्टनर का आप पर विश्वास बढेगा और इसके बाद आप दोनों के बीच फिर से प्यार लौट आएगा। इसलिए अपनी गलती मानना एक बेहतर विकल्प है।
फूलों का ले सहारा
वो कहते हैं ना प्रेमिका होती है हमारी फूलों जैसी। एक फूल ही किसी के मूड को एक पल में सही कर सकता है। लाल हो या पीला, सफ़ेद हो या गुलाबी फूल से आप अपनी गलती के माफ़ी बहुत प्यार से मांग सकते हैं। सौरभ ने पूरे 1 सप्ताह तक अपने गर्लफ्रेंड को फूलों का तोहफा दिया और अन्त में राधिका का जवाब मिला- बस करो अब नौटंकी, आई लव यू।
प्यारा सा कार्ड दें
अगर आप अपने पार्टनर के सामने अपने दिल की बातें नहीं कह सकते हैं, तो उन्हें एक प्यारा सा ग्रीटिंग कार्ड भी दे सकते हैं। आप कार्ड में अपने मन की बातें लिखकर, उन्हें बता सकते हैं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। इसके अलावा, आप अपने पार्टनर के साथ किसी कैफे या रेस्टोरेंट में जाकर साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं। आप अपने पार्टनर के साथ बैठकर प्यारी-प्यारी बातें कर सकते हैं, इससे उनका गुस्सा शांत होगा।
सरप्राइज गिफ्ट से बन जाएगी बात
रूठे प्यार को मनाने में गिफ्ट काम आ सकती है। गिफ्ट अपनी फीलिंग्स को जताने का तरीका होता है। अपने लव पार्टनर को गिफ्ट देने के लिए भला किसी खास मौके का क्या इंतजार करना। कभी भी सरप्राइज गिफ्ट देने से आपका प्यार बढ़ेगा ही, कम नहीं होगा। गिफ्ट भले ही महंगा ना हो, लेकिन उसमें आपका प्यार और आपकी फीलिंग्स कुछ अलग ही होंगी।
तारीफ करें
तारीफ करना हर पार्टनर को अच्छा लगता है। लड़के हों या फिर लड़कियां, हर कोई चाहता है कि उनका पार्टनर उनकी तारीफ करे। उनके ड्रेसिंग सेंस की तारीफ करें, उनके लुक की तारीफ करें आदि। ऐसे में आप अपने पार्टनर की रूठने के बाद जमकर तारीफ करें। इससे आपका काम तो बन ही जाएगा।
उनकी पसंद का खाना बनाएं
आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी कि दिल का रास्ता पेट से होकर गुजरता है। अपने पार्टनर को मनाने के लिए आप उनकी पसंद का खाना भी बना सकते हैं। जब वे आपकी मेहनत देखेंगे, तो इससे उन्हें बहुत खुशी मिलेगी और वे आपको माफ कर देंगे। खासतौर पर अगर लड़का खाना बनाकर खिलाए तो इससे लड़कियां बहुत खुश होती हैं।
स्पेशल कराएं फील
रिलेशनशिप में मजबूती लाने के लिए अपने पार्टनर के चेहरे पर हमेशा मुस्कान बिखेरने की कोशिश करें। इससे रिश्ते में ताजगी और एक्साइटमेंट बना रहता है। छोटी-छोटी बातों से उन्हें खुश करने की कोशिश करें। सबसे खास बात ये है कि उन्हें स्पेशल फील कराएं, किसी भी खुशी या एचीवमेंट के मौके पर उन्हें प्यार करें, गले लगाएं। ताकि उन्हें भी आपकी खुशी और कामयाबी का अहसास हो। उनके लिए कुछ स्पेशल बनाने की कोशिश भी कर सकते हैं।
क्वालिटी टाइम बिताए
लव रिलेशन में दूरियों की वजह पार्टनर का एक दूसरे को टाइम ना देना भी एक बड़ी वजह होता है। पार्टनर की शिकायत रहती है कि आप उन्हें टाइम नहीं देते हैं। इसलिए जरूरी है कि दोनों एक लंबी छुट्टी पर जाएं, किसी लॉन्ग ड्राइव पर भी जा सकते हैं। इस क्वालिटी टाइम में आपको सिर्फ एक दूसरे कि सुननी है, कोई ऑफिस टॉक नहीं, कोई दूसरी चर्चा नहीं, कुछ उनकी सुनें और कुछ अपनी कहें।