आपके रिश्ते को मजबूत बनाने का काम करेंगे ये छोटे-मोटे झूठ, रहेंगे हमेशा फायदे में
By: Ankur Tue, 02 May 2023 6:50:17
किसी भी रिलेशनशिप की मजबूती दोनों पार्टनर के बीच प्यार, सच्चाई और भरोसे पर टिकी होती हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं होता हैं कि आप हर एक सच्चाई अपने पार्टनर के मुंह पर बोल दें। जब आप किसी रिलेशनशिप में होते हैं तो कई ऐसे मौके आते हैं जब आपको झूठ का सहारा लेना पड़ता है। ये झूठ किसी को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं बल्कि उस परिस्थिति को संभालने के लिए बोलने पड़ते हैं। रिलेशनशिप के आते में नमक जितना झूठ चलता हैं जो उस रिश्ते का स्वाद बढ़ाने का ही काम करते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे ही झूठ के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल कर आप भी अपने रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में...
पार्टनर की याद को लेकर झूठ
हर व्यक्ति अपने पार्टनर से बेइंतहा प्यार की उम्मीद करता है। वह चाहता है, कि साथ न होने पर भी उसका पार्टनर हमेशा उसे याद करे। ऐसे में जब भी आप एक-दूसरे से कुछ दिनों के लिए दूर जाएं तो मेसेज या फोन कॉल पर 'आई मिस यू' जरूर कहें, भले ही आप उन्हें उतना याद न कर रहे हों। ऐसा करने से कई बार पार्टनर के बीच बड़े से बड़े झगड़े तक खत्म हो जाते हैं।
बिगड़ती बात को संभालने के लिए झूठ
पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा या बहस होना आम बात है। कभी-कभी इस बात को लेकर आप दोनों सही होते हैं लेकिन कई बार बात बिगड़ती देखकर आप अपने पार्टनर को सही बताकर झगड़ा खत्म करने की कोशिश करें। यह एक झूठ आपके रिश्ते को टूटने से बचाता है। चाहे आप ही सही क्यों न हों लेकिन कभी-कभी इस तरह के झूठ बोल देने चाहिए।
पार्टनर की ड्रेस को लेकर झूठ
कई बार ऐसा होता है कि आपको आपके पार्टनर का ड्रेस सेंस अच्छा नहीं लगता लेकिन आप उसे ये बताने में संकोच करते हैं। आपको कहीं से भी वो अच्छा नहीं लग रहा होता है लेकिन वो दुखी न हो जाए ये सोचकर आप उसे अपने मन की बात नहीं कह पाते और उसके पूछने पर झूठ कहते हैं कि ये ड्रेस उस पर बहुत अच्छी लग रही है।
पार्टनर के लाए गिफ्ट की झूठी तारीफ
कई बार ऐसा होता है, कि पार्टनर के लाए गिफ्ट पसंद नहीं आते हैं और आप निराश हो जाते हैं। लेकिन इसे आपको अपने तक ही रखना चाहिए। अपनी नराजगी को साफ तौर पर जाहिर करके आप अपने पार्टनर के इमोशन को हर्ट कर सकते हैं। साथ ही इससे दोबारा आपको गिफ्ट देना का विचार उन्हें डरा भी सकता है।
खाने की करें हमेशा तारीफ
यह तरीका अपनी बीवी को खुश करने का और अपने पति या प्रेमी को खाना बनाने के लिए मोटिवेट करने का सबसे अच्छा और कारगर है। खाने में थोड़ा बहुत कम ज्यादा होना बहुत मामूली बात है, इसलिए इसे नजरअंदाज करते हुए आपको अपने पार्टनर के कुकिंग की तारीफ करना चाहिए। ऐसा करने से उन्हें आपके लिए खाना बनाना कभी बोझ नहीं लगेगा।