लड़कों की इन 5 गलतियों के कारण टूटने के कगार पर आ जाता है रिश्ता, जानें और संभले

By: Priyanka Maheshwari Sun, 17 Dec 2023 1:19:08

लड़कों की इन 5 गलतियों के कारण टूटने के कगार पर आ जाता है रिश्ता, जानें और संभले

कोई भी रिलेशनशिप तभी सक्सेस हो पाती हैं जब दोनों पार्टनर एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए उनके महत्व को समझें और जताए भी सही। लेकिन अक्सर देखने को मिलता हैं कि लड़के अपनी रिलेशनशिप को लेकर बेहद कैजुअल रहते हैं और कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं कि आपका रिश्ता टूटने के कगार पर आ जाता है। लड़कों की इन गलतियों के कारण लड़कियों का उनपर से विश्वास उठने लगता हैं और धीरे-धीरे दूरियां बढ़ने लगती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको लड़कों की उन्हीं गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमे सुधार करने की जरूरत हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में...

relationship-ending mistakes by boys,mistakes boys make in relationships,boys relationship-ending blunders,common relationship mistakes by males,relationship pitfalls for guys,how boys can ruin relationships,relationship killers by guys,relationship mistakes by men,fatal mistakes in relationships made by boys,ending relationships: boys errors,relationship-ending slip-ups by males,boys missteps in relationships,relationship mishaps caused by boys,blunders that end relationships for guys,boys faults leading to relationship ends

सम्मान न करना

महिला हो या पुरुष, सम्मान हर किसी के लिए जरूरी होता है। अगर आप किसी की तारीफ नहीं कर रहे हैं, तो कम से कम दूसरों के सामने उसकी बेइज्जती भी नहीं करनी चाहिए। एक लव पार्टनर के तौर पर लड़कियां अक्सर ऐसे लड़कों को पसंद करती हैं, जो दोस्त जैसे मस्ती करे, नर्स जैसे केयर करे और पति जैसा सम्मान करे। कई बार आप अंजाने में ही सही, दूसरों के सामने कुछ ऐसा बोल देते हैं, जिससे आपके पार्टनर को बेइज्जती फील होती है। ऐसी गलतियां बार-बार हों, तो रिश्ते को प्रभावित करती हैं।

बार-बार एक ही गलती करना

हर रिश्ते में छोटी-मोटी तकरार चलती रहती है। ऐसी तकरार आपके रिश्ते को मजबूत ही बनाती हैं। कुछ बातों और शर्तों पर एक दूसरे की सहमति के बाद आमतौर पर ये झगड़े सुलझ जाते हैं और रिश्ता फिर से ठीक हो जाता है। मगर यदि आप आपके पार्टनर द्वारा बताई गई बातों को नजरअंदाज करेंगे और बार-बार एक ही गलती दोहराएंगे, तो इसका असर भी आपके रिश्ते पर पड़ता है। आपको ऐसे कामों से बचना चाहिए, जो आपके पार्टनर को न पसंद हों या कम से कम उनसे ठीक से बात करके इस बारे में एकमत होने का प्रयास करना चाहिए।

सही से बातचीत न करना

रोमांटिक रिलेशनशिप में एक दूसरे से बातचीत करते रहना बहुत जरूरी है। अक्सर लड़के ये गलतियां करते हैं कि शुरुआत में तो वो अपने पार्टनर के साथ खूब बातें करते हैं और इंट्रेस्ट लेते हैं, मगर समय बीतने के साथ वो बातचीत से कतराते हैं या कम कर देते हैं। रिलेशनशिप को सही दिशा में आगे बढ़ाना है, तो आप दोनों के बीच बातचीत हमेशा जारी रहनी चाहिए। इसके अलावा एक दूसरे के साथ थोड़ा समय बिताना भी बहुत जरूरी है। यदि आप अपनी लाइफ में मस्त हो जाएंगे, तो जाहिर सी बात है कि आपका रिश्ता खराब होगा।

relationship-ending mistakes by boys,mistakes boys make in relationships,boys relationship-ending blunders,common relationship mistakes by males,relationship pitfalls for guys,how boys can ruin relationships,relationship killers by guys,relationship mistakes by men,fatal mistakes in relationships made by boys,ending relationships: boys errors,relationship-ending slip-ups by males,boys missteps in relationships,relationship mishaps caused by boys,blunders that end relationships for guys,boys faults leading to relationship ends

बचकाना हरकतें

रिलेशनशिप की शुरुआत में जिन बचकाना हरकतों के कारण लड़कियां आपसे दोस्ती करती हैं, बाद में उन्हें वही हरकतें बुरी लगने लगती हैं। रिश्ते में रहने के दौरान हर लड़की चाहती है कि उसका पार्टनर मेच्योर बिहैव करे। ऐसे में कई बार अपनी इम्मेच्योर (बचकाना) हरकतों के कारण भी आप अपना रिश्ता खराब कर लेते हैं। हालांकि ये आपको गंभीर बात नहीं लगती है, मगर कई मौकों पर बात इतनी बढ़ जाती है कि रिश्ता टूटते तक आ जाता है।

दूसरी लड़कियों से ज्यादा घुलना मिलना

सबको नहीं, मगर बहुत सारी लड़कियों को ये बात बिल्कुल नहीं पसंद आती है कि उनका ब्वायफ्रैंड किसी और लड़की को इंटरटेन करे। ऐसे में अगर फ्रैंड्स सर्किल में आप दूसरी लड़कियों को हंसाते हैं, उनसे फ्रैंक होने की कोशिश करते हैं, तो आपकी गर्लफ्रैंड को बुरा लगता है। इससे भी बुरी स्थिति तब आती है, जब लड़कियां भांप लेती हैं कि आप किसी और की तरफ अट्रैक्टेड फील कर रहे हैं। इसलिए अगर आप रिलेशनशिप में हैं, तो इन बातों से बचना चाहिए।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com