- Hindi News/
- News/
- Mates Me Police And Child Welfare Committee Rescued Bihar Girl In Kota Rajasthan 178973
कोटा : आखिर कहां खो गई मानवता! बिहार से लाई बच्ची को 6 साल से बंधक बना मजदूर की तरह कराते रहे काम, किया रेस्क्यू
By: Ankur Wed, 15 Sept 2021 9:12 PM
कोटा की रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जो मानवता को शर्मसार करने वाला हैं। यहां बिहार से लाई एक बच्ची को 6 साल से बंधक बनाकर मजदूर की तरह काम करवाया जा रहा था। मामला पूनम कॉलोनी का हैं जहां से बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने 15 साल की लड़की का रेस्क्यू किया है। आरोपी बिजली विभाग में इंजीनियर है। पूछताछ में बालिका ने मारपीट करने की बात बताई है। बालिका के हाथ भी झुलसे हुए हैं। बालिका को रेस्क्यू करके नारी निकेतन ले जाया गया। सीडब्ल्यूसी के सामने पेश किया गया। बालिका को अपने माता-पिता व गांव का नाम याद नहीं है।
चाइल्ड लाइन शहर कोऑर्डिनेटर रेखा शाक्य ने बताया कि शिकायत पर चाइल्ड लाइन, पुलिस, बाल कल्याण समिति औरबाल अधिकारिता विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है। बालिका को साल 2015 में बिहार से कोटा लाया गया था। तब से ही बिजली विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर (AEN) रूपेश कुमार के घर में काम कर रही थी। रूपेश कुमार की पत्नी बिहार की रहने वाली है। वो गांव से बालिका को साथ लेकर आई थी। रूपेश कुमार की पत्नी ने लड़की के परिजनों के नाम पते बताए। जिसके बाद टीम ने बालिका के माता-पिता से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।
ये भी पढ़े :
# हरियाणा : होटल के पास चारपाई पर पड़ा मिला बुजुर्ग का शव, शराब पीने के बाद कहासुनी में हत्या की आशंका
# क्या सोनू सूद के खिलाफ IT डिपार्टमेंट की कार्रवाई है 'AAP' के साथ करीबी का परिणाम?
# पंजाब : शादी से किया इनकार तो घर में घुस पिस्तौल के बल पर किया लड़की को जबरदस्ती अगवा
# IPL-14 : धोनी ने उथप्पा से पहले ही कह दी थी यह बात, फैंस की स्टेडियम में होगी वापसी
# जानें-T20 रैंकिंग के टॉप-10 में कोहली-राहुल की पोजिशन, भारतीय कप्तान के लिए ये है 2 दिग्गजों की राय