बोरिंग लाइफ में फिर लगाना है रोमांस का तड़का! पार्टनर के लिए खुद में लाएं ये बदलाव

By: Nupur Rawat Sun, 06 June 2021 1:46:59

बोरिंग लाइफ में फिर लगाना है रोमांस का तड़का! पार्टनर के लिए खुद में लाएं ये बदलाव

कोई भी रिश्ता चाहे वह दो प्रेमियों के बीच का हो या फिर पति-पत्नी के बीच का, अगर रिश्ते में ठंडापन आ गया तो पूरी जिंदगी एक-दूसरे के साथ बितानी मुश्किल हो जाती है। हम अपनों के साथ होते हैं, मगर वक्त नहीं होता औेर जब वक्त होता भी है तो हम रिश्तों की अहमियत को नजरअंदाज करते जाते हैं। इसकी वजह चाहे जो भी हों मगर इस तरह हमारे रिश्तों से रोमांस दूर होता जाता है और शादीशुदा जिंदगी बेहद बोरिंग लगने लगती है। थोड़े से बदलाव करके आप बोरिंग लाइफ में फिर से लगा सकते हैं रोमांस का तड़का। तो चलिए हम आपको कुछ तरीके बताते हैं। इनकी मदद से आपके जीवन में रोमांस का तड़का लग सकता है।


romance,love life,life partner,boring life,husband,wife,lovers,trip,conversation,memories,fight,relationship article in hindi ,रोमांस, प्यार की जिंदगी, जीवनसाथी, बोरिंग लाइफ, पति, पत्नी, प्रेमी, यात्रा, बातचीत, यादें, लड़ाई, हिन्दी में रिश्तों संबंधी लेख

ट्रिप पर जाएं

रोजाना घर में रहकर या फिर एक ही शहर में इधर-उधर घूम कर क्या आप बोर नहीं हो गए? अगर हां, तो अपनी वाइफ या प्रेमिका को लेकर कहीं लंबे समय के लिए ट्रिप पर जाएं जहां पर आप दोनों घंटों बिना किसी डिस्टरबेंस के एक-दूसरे के साथ समय बिता सकें।


romance,love life,life partner,boring life,husband,wife,lovers,trip,conversation,memories,fight,relationship article in hindi ,रोमांस, प्यार की जिंदगी, जीवनसाथी, बोरिंग लाइफ, पति, पत्नी, प्रेमी, यात्रा, बातचीत, यादें, लड़ाई, हिन्दी में रिश्तों संबंधी लेख

बातचीत से हल करें समस्याएं

अक्सर रिश्ते जितने पुराने होते जाते हैं, उनमें दूरियां पनपने लगती हैं। इसकी वजह यह भी है कि हम आपस में अपनी समस्याओं को शेयर नहीं करते। अपने मतभेदों को बातचीत से सुलझाते नहीं। ऐसे में आपको अपने रिश्तों में मजबूती बनाए रखने के लिए अपने बीच के मतभेदों को बातचीत से, नरमी से सुलझाने की जरूरत है।


romance,love life,life partner,boring life,husband,wife,lovers,trip,conversation,memories,fight,relationship article in hindi ,रोमांस, प्यार की जिंदगी, जीवनसाथी, बोरिंग लाइफ, पति, पत्नी, प्रेमी, यात्रा, बातचीत, यादें, लड़ाई, हिन्दी में रिश्तों संबंधी लेख

अहमियत बताएं

शुरुआत में जब हम प्यार के रिश्ते में बंधते हैं, तो हम अपने पार्टनर को हर पल खास महसूस कराने की कोशिश करते हैं। लेकिन जैसे-जैसे समय बितता है, वैसे-वैसे ये प्यार कहीं गुम सा होने लगता है। इसकी वजह से रिश्ते में बोरियत सी आने लगती है। ऐसे में आप अपने पार्टनर के लिए कुछ खास कर सकते हैं, उन्हें ये बता सकते हैं कि आपके जीवन में उनकी क्या अहमियत है।


romance,love life,life partner,boring life,husband,wife,lovers,trip,conversation,memories,fight,relationship article in hindi ,रोमांस, प्यार की जिंदगी, जीवनसाथी, बोरिंग लाइफ, पति, पत्नी, प्रेमी, यात्रा, बातचीत, यादें, लड़ाई, हिन्दी में रिश्तों संबंधी लेख

एक साथ कुकिंग करें

अपनी प्रेमिका के साथ कुकिंग में उसकी हेल्प करवाने के बहाने जाकर उसके साथ रोमांस कीजिए। कुकिंग करते वक्त सारी टेंशन दिमाग से निकालकर अपनी प्रेमिका के साथ फ्लर्ट करें या फिर उसके हाथों को सहलाएं या फिर कस के उनकी कमर को पकड़ें।


romance,love life,life partner,boring life,husband,wife,lovers,trip,conversation,memories,fight,relationship article in hindi ,रोमांस, प्यार की जिंदगी, जीवनसाथी, बोरिंग लाइफ, पति, पत्नी, प्रेमी, यात्रा, बातचीत, यादें, लड़ाई, हिन्दी में रिश्तों संबंधी लेख

यादें याद करते रहिए

आप जब प्यार के रिश्ते में बंधते हैं, तो उस रिश्ते में बंधने से पहले उस रिश्ते की कई ऐसी यादें होती हैं जो बेहद ही खूबसूरत और यादगार होती हैं। उदाहरण के लिए आप अपने पार्टनर संग कहीं घूमने गए हों, कभी कोई किस्सा हुआ हो आदि। इन सब यादों को आपको याद करते रहना चाहिए। वहीं, पुरानी तस्वीरें और वीडियो देखकर भी पिछली यादों को याद कर सकते हैं।


romance,love life,life partner,boring life,husband,wife,lovers,trip,conversation,memories,fight,relationship article in hindi ,रोमांस, प्यार की जिंदगी, जीवनसाथी, बोरिंग लाइफ, पति, पत्नी, प्रेमी, यात्रा, बातचीत, यादें, लड़ाई, हिन्दी में रिश्तों संबंधी लेख

झगड़ा भी बुरा नहीं

रिश्ते में अगर मनमुटाव या झगड़ा ना हो तो रिश्ता कभी गर्म नहीं हो सकता। अगर वह आपसे रूठी हुई हैं तो, आपका फर्ज है कि आप उन्हें तब तक मनाते रहें जब तक कि वह आपको कस के गले न लगा लें। झगड़ा खत्म होने के बाद आप पाएंगे कि आप उन्हें और भी बेहतर जानने लगे हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com