ऐसे लोगों की नजदीकियां कर सकती हैं जिंदगी को बर्बाद, जानें और बनाएं दूरी

By: Ankur Sat, 22 July 2023 11:52:14

ऐसे लोगों की नजदीकियां कर सकती हैं जिंदगी को बर्बाद, जानें और बनाएं दूरी

हमारे आसपास जो लोग होते हैं वो ही हमारी ताकत बनते हैं और जीवन में आगे बढ़ने को प्रेरित करते हैं। ऐसे में आपको अपने साथ वाले लोगों का चुनाव जरा सोच-समझकर करना चाहिए। जीवन में गलत व्यक्ति का चुनाव करना आपकी पूरी जिंदगी को प्रभावित कर सकता है। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो आपके आसपास भी रहें, तो आपकी जिंदगी में परेशानिया खड़ी करते रहते हैं। हद तो तब हो जाती है, जब इस तरह के लोगों के कारण आपकी जिंदगी तक बर्बादी पर पहुंच जाती है। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं उन लोगों के बारे में जिनसे जितना हो सकें दूर रहने में ही भलाई हैं।

toxic relationships,closeness and life disruption,harmful effects of excessive closeness,the dangers of unhealthy attachments,setting boundaries in relationships,recognizing toxic connections,detaching from negative influences,importance of personal space,knowing when to create distance,protecting mental and emotional well-being,healthy vs harmful closeness,navigating codependency,self-care and maintaining balance,moving away from destructive relationships,building healthy connections

छल-कपट करने वाले लोग

जो लोग आपके सामने आपके शुभचिंतक बनते हों, लेकिन पीठ पीछे आपकी बुराई करते हों या आपका बुरा करने से नहीं चूकते हों। उन लोगों से भी आपको दूर रहने की ज़रूरत है। ऐसे लोग आपको कभी भी नुकसान पहुंचा सकते हैं और समाज में आपकी छवि को धूमिल कर सकते हैं।

गलत आदतों वाले लोग


गंदी और गलत आदतों वाले व्यक्ति से भी दूरी बनाकर रखने में ही आपकी भलाई है। ऐसे लोगों की संगत अच्छी नहीं होती है, ये आपकी अच्छी छवि को धूमिल करने का काम करती है, जिससे आपकी प्रतिष्ठा तो ख़राब होती ही है साथ ही लोग आपसे भी कतराने लगते हैं।

toxic relationships,closeness and life disruption,harmful effects of excessive closeness,the dangers of unhealthy attachments,setting boundaries in relationships,recognizing toxic connections,detaching from negative influences,importance of personal space,knowing when to create distance,protecting mental and emotional well-being,healthy vs harmful closeness,navigating codependency,self-care and maintaining balance,moving away from destructive relationships,building healthy connections

सेल्फ ऑबसेस्ड होने वाले लोग

जो लोग खुद से ही सेल्फ-ऑबसेस्ड होते हैं और उनकी दुनिया सिर्फ उनके ही चारों तरफ घूमती है, उन्हें नार्सिसिस्ट कहा जाता है। ऐसे लोग हम समय अटेंशन पाना चाहते हैं और अपनी तारीफ सुनने में इन्हें बहुत अच्छा लगता है। ऐसे लोगों को दूसरों से हमेशा सहानुभूति भी चाहिए होती है और खुद को श्रेष्ठ दिखाने की कोशिश में लगे रहते हैं। इनकी दुनिया मैं, मेरा और मेरे बारे में तक ही रहती है। अगर आपके जीवन में ऐसा कोई व्यक्ति है तो याद रखें कि वे बहुत ही अच्छी तरह से बातों को घुमाने वाले होते हैं। ऐसे लोग आपको निगेटिविटी से भी भर सकते हैं और अपनी बातों से आपको बर्बादी की तरफ धकेल सकते हैं।

बेकार में दुखी रहने वाले व्यक्ति

जो व्यक्ति बिना किसी बात के दुखी रहता है तो उससे भी लोगों को दर रहना चाहिए। चाणक्य का कहना था कि कुछ लोग भगवान द्वारा बहुत कुछ दिए जाने के बाद भी हमेशा विलाप करते रहते हैं अपना दुख प्रकट करते रहते हैं, तो ऐसे लोगों से दूर ही रहना चाहिए। क्योंकि उनके इस तरह विलाप करने से आपके जीवन पर बुरा असर पड़ेगा।

toxic relationships,closeness and life disruption,harmful effects of excessive closeness,the dangers of unhealthy attachments,setting boundaries in relationships,recognizing toxic connections,detaching from negative influences,importance of personal space,knowing when to create distance,protecting mental and emotional well-being,healthy vs harmful closeness,navigating codependency,self-care and maintaining balance,moving away from destructive relationships,building healthy connections

ड्रामा पसंद करने वाले लोग

जिन लोगों को अपनी जिंदगी में ड्रामा बहुत पसंद होता है और हर बात में ध्यान खींचने की कोशिश करते हैं, ऐसे लोगों से दूर रहना ही अच्छा है। ऐसे लोग अपने किसी ड्रामा से आपकी जिंदगी में बवाल मचा सकते हैं। इन लोगों के पास अगर कुछ नहीं होता है, तो ये ड्रामा क्रिएट कर लेते हैं और दूसरों के बारे में कुछ न कुछ बुरा भला कहते रहते हैं। इससे लोगों के बीच मनमुटाव पैदा होने लगता है और आप उनके बीच बुरे बन जाते हैं।

बहुत ज्‍यादा मीठा बोलने वाले लोग

ऐसे लोगों से हमेशा सावधान रहने की ज़रूरत है, जो हमेशा बहुत ज्‍यादा मीठा बोलते हैं। ऐसे लोग अपना काम बनाने के लिए किसी भी स्तर तक जा सकते हैं और किसी भी समय आपको धोखा दे सकते हैं, इसलिए ऐसे लोगों से हमेशा दूरी बनाकर रखें। बहुत ज्यादा प्रशंसा करने वाले लोग अपने लाभ के लिए अक्सर झूठी तारीफ करके अपना काम निकलवाने में लगे रहते हैं। ऐसे लोग आपके गुणों से नहीं, बल्कि आपकी पद और प्रतिष्ठा से जुड़े होते हैं। ऐसे लोगों के साथ रहकर आप वास्तविकता से दूर रहते हैं, इसलिए इनसे दूर रहें।

toxic relationships,closeness and life disruption,harmful effects of excessive closeness,the dangers of unhealthy attachments,setting boundaries in relationships,recognizing toxic connections,detaching from negative influences,importance of personal space,knowing when to create distance,protecting mental and emotional well-being,healthy vs harmful closeness,navigating codependency,self-care and maintaining balance,moving away from destructive relationships,building healthy connections

हमेशा तनाव से भरे रहने वाले लोग

ये इस तरह की पर्सनालिटी वाले लोग होते हैं, जिन्हें लेकर आप कुछ नहीं कर सकते हैं। इन लोगों को हैंडल करना भी आसान नहीं होता है। ऐसे लोग आपको मानसिक तौर पर परेशान कर सकते हैं, क्योंकि ये आक्रामक होते हैं और अपनी जिंदगी में हर एक चीज को लेकर ये असुरक्षित महसूस करते हैं। अपने पास्ट की बातों को और पुरानी दु्श्मनी ये कभी नहीं भूलते। इस तरह के लोग ऐसा सोचते हैं कि पूरी दुनिया इनके पीछे है। ऐसे लोग आपको बहुत ज्यादा तनाव दे सकते हैं और आपकी लाइफ को जटिल बना सकते हैं।

अपनी जुबान पर न टिकने वाले लोग

जो लोग हमेशा आपकी हां में हां मिलाते रहें या आपसे किसी भी चीज के लिए बड़े-बड़े वादे करें। ऐसे लोगों से भी आपको उचित दूरी बनाकर रखनी चाहिए, क्योंकि ऐसे लोग समय आने पर आपके काम नहीं आते हैं और ज़रूरत के समय अपने वादे से भी मुकर जाते हैं।

ये भी पढ़े :

# तोड़नी होगी पुरुष बांझपन पर चुप्पी, खुलेपन और स्वीकार्यता के साथ पुरुष बांझपन उपचार के लिए युक्तियाँ

# उम्र के साथ खुद ही विकसित होता है मोतियाबिंद, इन घरेलू उपायों से उसे किया जा सकता है कम

# लगातार बैठने या खड़े रहने से होता है पैरों में दर्द, इन घरेलू उपायों को अपनाते हुए करें दूर

# पौष्टिक और पोषक तत्वों से भरा होता है दलिया, रोज एक कटोरी सेवन करने से दूर रहती हैं बीमारियाँ

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com