शादी से पहले ही जान लें इन बातों पर अपने पार्टनर का व्यवहार, रहेंगे सुखी

By: Ankur Wed, 13 July 2022 5:10:17

शादी से पहले ही जान लें इन बातों पर अपने पार्टनर का व्यवहार, रहेंगे सुखी

शादी दो दिलों के साथ ही दो परिवारों का संगम भी होता हैं। शादी से पहले जब आप अपने पार्टनर से मिलते हैं तो उसके बारे में सबकुछ जान लेना चाहते हैं ताकि शादी के बाद किसी तरह की ओई परेशानी ना हो। हांलाकि किसी भी इंसान को कुछ दिनों या महीनों में पूरी तरह से नहीं जाना जा सकता हैं, लेकिन उनके व्यवहार को समझा जा सकता हैं कि वे आपके साथ किस तरह रहेंगे। लव मैरिज हो या अरेंज मैरिज दोनों में ही आपको शादी से पहले अपने पार्टनर को परख लेने की जरूरत होती हैं क्योंकि यह आपकी जिंदगी का सवाल हैं। शादी के बाद जीवन में खुशियां रहें, इसके लिए बहुत जरूरी है की शादी से पहले आप एक-दूसरे को जान लें। हम आपको कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने पार्टनर के व्यवहार की पहचान कर सकते हैं।

before marriage know your partners behaviour,mates and me,relationship tips

आपके प्रति उनके व्यवहार को समझें

शादी से पहले पार्टनर को समझने के लिए सबसे पहले ये देखें कि वो आपके साथ किस तरह से बरताव करते हैं। अगर उनका व्यवहार आपके प्रति अच्छा है तो आपने अपने लिए सही पार्टनर चुना है। अरेंज मैरिज में पार्टनर का व्यवहार पता नहीं होता ऐसे में ये परेशानी हो सकती है कि आपके पार्टनर का व्यवहार समझ न आए पर अगर वो आपके प्रति अच्छी भावना रखते हैं तो आप उन्हें अपने पार्टनर के तौर पर स्वीकार कर सकते हैं।

कंपैटिबिलिटी देखना जरूरी

कई बार महिलाएं इस बात पर ध्यान नहीं देती कि उनके और पार्टनर के विचार आपस में मेल खाते हैं या नहीं। इस बात पर वे नहीं सोचतीं कि उनके और उनके पार्टनर के लाइफ के प्लान्स क्या हैं। अगर आप और आपके पार्टनर की सोच अलग है, लाइफ और करियर को आप दोनों अलग तरह से देखते हैं, तो भविष्य में साथ में रहने में आपको मुश्किलें आ सकती हैं। इसीलिए पहले से इस बारे में विचार कर लेना बहुत जरूरी है। साथ ही फैमिली प्लानिंग पर भी पहले से ही चर्चा कर लेना महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसे लेकर भी बाद में तनाव हो सकता है या आपके विचारों में मतभेद हो सकता है।

स्पेस देने का मतलब समझता हो

अगर आप मैरिज करने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह जरूर देख लें कि आपका होने वाला पति या पत्नी आपके काम को लेकर रोका-टाकी तो नहीं करता। हर एक व्यक्ति की अपनी पर्सनल स्पेस होती है, फिर चाहे वो आपकी हो या आपकी पत्नी की हो। एक अच्छा पार्टनर हमेशा ही आपकी स्पेस की रिस्पेक्ट करता है और आपके प्रति भरोसा कायम रखता है। अगर वह बार-बार आपका फोन चेक करती है या आपको काम को लेकर दस सवाल करता है, तो थोड़ा सावधान हो जाएं।

before marriage know your partners behaviour,mates and me,relationship tips

अनजान के साथ व्यवहार को समझें

आप जिससे शादी करने जा रहे हैं उनके व्यवहार को समझने के लिए आप ये देखें कि वो व्यक्ति अंजान लोगों के साथ किस तरह से बरताव करते हैं। दूसरों के साथ किए व्यवहार के आधार पर आपको ये अंदाजा होगा कि जिस व्यक्ति से आप शादी करने जा रहे हैं उनका व्यवहार कैसा है। आपको नोटिस करना है कि जब आपका पार्टनर किसी अंजान शख्स से बात करता है तो उनके प्रति आपके पार्टनर का रवैया कैसा है, इस आधार पर आपको व्यवहार की समझ होगी।

पास्ट रिलेशनशिप्स के बारे में पहले से हो जानकारी

पास्ट रिलेशनशिप्स के बारे में जान लेना भी जरूरी है। कई बार महिला और पुरुष, दोनों ही अपनी पुरानी रिलेशनशिप्स के बारे में एक-दूसरे से जिक्र नहीं करते, लेकिन बाद में इसका खुलासा होने पर उनकी रिलेशनशिप पर इसका असर हो पड़ता है। अगर आप अपने पिछले पार्टनर को अभी तक भूल नहीं सकी हैं या आपके होने वाले पति अपनी पिछली गर्लफ्रेंड अभी भी मिस करते हैं तो आपका तो आपकी रिलेशनशिप पर इसका नेगेटिव असर होना तय है। इसीलिए अपनी पिछली रिलेशनशिप के बारे में एक दूसरे से स्पष्टता से बात कर लेना बहुत जरूरी है। इसी से आप के बीच विश्वास कायम हो सकता है।

सोशल मीडिया अकाउंट देखें

आपको अपने पार्टनर का व्यवहार समझना है तो आप उनका सोशल मीडिया अकाउंट देखें। सोशल मीडिया अकाउंट से पसंद-नापसंद का पता तो चलता ही है साथ ही इस बात का भी अंदाजा होता है कि आपका पार्टनर किस तरह की आइडियोलॉजी फॉलो करता है। उनके नेचर को समझने के लिए आप इस बात पर गौर करें कि आपके पार्टनर क्या शेयर कर रहे हैं।

before marriage know your partners behaviour,mates and me,relationship tips

टाइम देता है या नहीं

एक सही पार्टनर को अपने आपको भरपूर टाइम देना चाहिए फिर चाहे वह काम में कितना भी बिजी क्यों न हो। ऐसा इसलिए क्योंकि अपने साथी के लिए टाइम निकालना आपका ही काम होता है। एक रिलेशनशिप के लिए यह बेहद जरूरी होता है कि आप अपने साथी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करे और उनके साथ अपना रिश्ता मजबूत बनाएं। इसलिए आप अपने लिए जिस भी पार्टनर को चुनें, वहां ये जरूर देखें कि वे आपके लिए वक्त निकालना जरूरी समझते हैं या नहीं।

बॉडी लैंग्वेज से पहचानें व्यवहार

आपको अपने पार्टनर का नेचर समझना है तो इस बात पर गौर करें कि उसकी बॉडी लैंग्वेज कैसी है। व्यक्ति के बॉडी लैंग्वेज से भी व्यक्ति के व्यवहार के बारे में काफी कुछ पता चलता है। बॉडी लैंग्वेज के आधार पर आपको पता चलता है कि व्यक्ति किस परिस्थिति में किस तरह रिएक्ट करता है। अगर आपके पार्टनर को ज्यादा गुस्सा आता है तो आपको ये समझना चाहिए कि उसका कारण क्या है, कई बार ज्यादा गुस्से वाले व्यक्ति अपने ऊसूलों के पक्के होते हैं पर उनका व्यवहार बुरा नहीं होता तो आप किसी व्यक्ति के गुस्सा करने के आधार पर उसे बुरा न समझें।

रिस्पेक्ट करता है या नहीं

हर एक रिलेशनशिप में प्यार के साथ सम्मान का होना बेहद जरूरी होता है, वैसे ही आपका पार्टनर आपको रिस्पेक्ट देता है या नहीं, ये आपको देखना चाहिए। यहां हम सिर्फ लहजे की बात नहीं कर रहे, बल्कि उन्हें गहराई से समझने की बात भी कह रहे हैं। कई बार आप अपने पार्टनर की बातों को इगनोर कर बैठते हैं, लेकिन उनका बार-बार आपकी इनसल्ट करना आगे चलकर आपके रिश्ते को खराब कर सकता है। आपको यह समझना होगा कि एक रिश्ते में सम्मान के हकदार दोनों ही पार्टनर्स होते हैं।

before marriage know your partners behaviour,mates and me,relationship tips

छोटों से बात करने का तरीका जानें

अगर आप अपने पार्टनर के व्यवहार को परखना चाहते हैं तो ये देखें कि वो अपनों से छोटों से कैसे बात करते हैं। छोटों से बात करने के तरीके को जानकर आप पता लगा सकते हैं कि आपके पार्टनर का व्यवहार कैसा है। कई एक्सपर्ट ऐसा मानते हैं कि किसी व्यक्ति का व्यवहार उसके महिला और जानवरों के प्रति अपने व्यवहार से पता चलता है तो आप इस तरीके से भी अपने पार्टनर को परख सकते हैं।

प्रॉब्लम्स को सुलझाने वाला हो

एक अच्छे पार्टनर का काम होता है कि जब आपका साथी किसी प्रॉब्लम में हों या किसी परेशान का सामना कर रहा हो, तो आप उन्हें हिम्मत दिलाएं। अगर एक पार्टनर समस्याओं को सुलझाने का काम करता है, तो रिश्ते में स्थिरता बनी रहती है। ऐसे में आप एक ऐसे साथी का चुनाव करें, जो आपको और आपके परिवार के बारे में भी सोचता हो। उन्हें अपना मानता हो। फैमिली में कोई भी प्रॉब्लम हो, तो उसे सुलझाने में विश्वास रखता हो न कि उसमें मजे लेने वाला हो।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com