अपने पार्टनर की करें तारीफ़, इन तरीकों से करें उनके दिल को खुश

By: Karishma-H Sat, 17 Dec 2022 2:41:09

अपने पार्टनर की करें तारीफ़, इन तरीकों से करें उनके दिल को खुश

तारीफ सुनना हर किसी को अच्छा लगता है, और जब यहीं तारीफ़ आप अपने पार्टनर की करें तो रिश्तों में प्यार दुगना हो जाता है। लेकिन कई बार जब आप कभी अपने पार्टनर की तारीफ की हो और ऐसे में आपका पार्टनर पूछने लगे कि आपको उससे कौन सा काम करवाना है। ऐसा अमूमन होता ही है। जब हम अपने पार्टनर की तारीफ करते हैं तो उसे लगता है कि ऐसा किसी खास वजह से किया जा रहा है। लेकिन अगर आप दिल से उसे एप्रिशिएट करना चाहते हैं और उसके दिल तक अपने दिल की बात पहुंचाना चाहते हैं तो इस लेख के जरिए हम आपको ऐसे तरीके बताने जा रहे है जिन्हे अपना कर आप भी अपने पार्टनर की तारीफ़ करने लगे। ख़ास चीजे गिफ्ट करेंजब आप सच में अपने पार्टनर की तारीफ करना चाहते हैं तो ऐसे में आप उन्हें कोई ऐसी चीज दें, जो उन्हें बेहद पसंद हो। पार्टनर की तारीफ करने और उन्हें अधिक स्पेशल फील करवाने के लिए आपको बहुत अधिक पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। मसलन, आप उनके उठने से पहले बेड साइड पर फूलों के गुलदस्ते के साथ एक नोट लिखकर रख सकते हैं या फिर आप उनके लिए कोई खास चित्र आदि बना सकते हैं। जिसमें आप सिर्फ पेंटिंग के जरिए उनकी खूबियों की सराहना करें।

appreciate your partner make your partners heart happy in these ways,mates and me,relationship tips

पार्टनर की बातों को दिल से सुने

कई लोग अपनी बातें करने बहुत शौक होता है लेकिन रिलेशनशिप अच्छा चलाना चाहते हैं तो खुद से पहले पार्टनर को बोलने का मौका दें। उनकी हर बात को दिल से सुनें। वो क्या कहना चाहते हैं और किस बारे में बात कर रहे हैं, इन पर पूरा ध्यान दें. इससे भी आपके पार्टनर खुश हो सकते हैं।

सबके सामने करें तारीफ़


अक्सर यह देखने में आता है कि लोग अपने पार्टनर की प्राइवेट रूप से तारीफ तो करते हैं, लेकिन पब्लिक में उसे कहने से कतराते हैं। हालांकि, अगर आप सच में अपने पार्टनर की खूबियों की सराहना करना चाहते हैं तो पब्लिक में भी बिल्कुल ना हिचकिचाएं। आप सार्वजनिक रूप से अपने पार्टनर की तारीफ करते हुए अन्य लोगों को बता सकते हैं कि आपको इस बात पर गर्व है कि आप किसके साथ हैं। जब आप ऐसा करते हैं तो यकीनन आपका पार्टनर बेहद ही स्पेशल फील करता है। उसे यह महसूस होता है कि वह आपके लिए कितना खास है।

appreciate your partner make your partners heart happy in these ways,mates and me,relationship tips

ख़ास पलों को करें याद

जब हम किसी से प्यार करते हैं तो उसके साथ बिताया गया हर पल हमारे लिए खास होता है। यहां तक कि हमें वह हर पल याद रहता है, जो किसी ना किसी रूप में खास है। ऐसे में आप उन खास दिनों को याद रखें और काम के बीच में अपने पार्टनर को बस एक छोटा सा टेक्सट भेज दें। मसलन, आप उसे लिखें कि आज वह दिन है जब हम मिले थे। मैं बहुत लकी हूं कि आप मेरी लाइफ में आए और उसे खुशियों से भर दिया। आपका यह एक छोटा सा टेक्स्ट भी जादू की तरह काम करता है। इससे आपके पार्टनर को अहसास होता है कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। खास दिनों को सेलिब्रेट करने के लिए आपको हर बार बड़ी पार्टी देने की जरूरत नहीं है।

खाने को बनाए दिल का जरिया

ये सच बात है कि आदमी के पेट का रास्ता उसके दिल तक जाता है, और आप इसीको अपनाकर उनके दिल तक पहुँच सकते है।ऐसे में आप अपने पार्टनर की तारीफ करने और उन्हें किसी खास वजह से थैंक्यू बोलने के लिए खाने की मदद ले सकते हैं। आप उनके लिए ब्रेकफास्ट या डिनर में उनका फेवरिट फूड बनाएं। अगर संभव हो तो आप घर में ही कैंडल लाइट डिनर भी प्लॉन कर सकते हैं। इस दौरान आप उनकी आंखों में आंखे और हाथों में हाथ डालकर उन सभी चीजों की तारीफ कर सकते हैं, जो आपको अपने पार्टनर में अच्छी लगती हो।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com