दाढ़ी में डैंड्रफ की समस्या बेहद चिंताजनक, रखें इन 5 बातों का खास ख्याल

By: Ankur Fri, 25 Feb 2022 7:20:37

दाढ़ी में डैंड्रफ की समस्या बेहद चिंताजनक, रखें इन 5 बातों का खास ख्याल

आजकल देखा जाता हैं कि युवावर्ग घनी दाढ़ी अर्थात बियर्ड लुक रखना पसंद करते हैं। इसके लिए वे काफी मेहनत करते हुए दाढ़ी को बढ़ाते हैं और संवारते हैं। लेकिन दिक्कत तब हो जाती हैं जब दाढ़ी में डैंड्रफ की समस्या पनपने लगती हैं। इसकी वजह से आपको खुजली की समस्या तो होती ही हैं लेकिन इसी के साथ ही दूसरों के सामने शर्मिंदा भी होना पड़ता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनको ध्यान में रखते हुए दाढ़ी की सार-संभाल करें, डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाएगी। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में...

remedies to treat dandruff in beard,mates and me,relationship tips

दाढ़ी के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल

आमतौर पर सिर की तुलना में दाढ़ी के बाल अधिक सख्त होते हैं। दरअसल, यह अधिक डैमेज हुए रहते हैं, जिसकी वजह से रूखे और बेजान नजर आते हैं। ऐसे में आप ग्लिसरीन का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए एक स्प्रे बॉटल में एक कप पानी और ग्लिसरीन दोनों मिक्स कर दें। अच्छी तरह मिक्स हो जाने के बाद इस मिश्रण को अपने चेहरे और दाढ़ी दोनों पर स्प्रे करें। दरअसल, ड्राई स्किन को बार-बार मॉइश्चराइज रखने की आवश्यकता होती है। ऐसे में स्किन को मॉइश्चराइज करने के साथ-साथ यह दाढ़ी को भी नॉरिश रखेगा।

हर्बल बियर्ड वॉश से धोएं दाढ़ी

जब आपकी दाढ़ी की देखभाल की बात आती है, तो ज्यादातर पुरुष अपनी दाढ़ी को अनदेखा कर देते हैं। लेकिन यदि दाढ़ी में डैंड्रफ की समस्या हो, तो आप अपनी दाढ़ी की देखभाल के लिए हर्बल प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करें। आप अपनी दाढ़ी को साफ करने के लिए हेयर शैंपू या फेस वॉश का इस्तेमाल न करें। बल्कि एक अच्छे हर्बल बियर्ड वॉशिंग प्रॉडक्ट की मदद से दाढ़ी धोएं और अपनी दाढ़ी को अच्छी तरह से साफ करें। बालों के नीचे की मृत कोशिकाओं को हटाने के लिए आपको इसे स्क्रब करें और अपनी दाढ़ी को ठंडे पानी से धोएं क्योंकि गर्म ड्राई कर देता है।

remedies to treat dandruff in beard,mates and me,relationship tips

दाढ़ी पर लगाएं तेल

सर्दियों में स्किन अधिक ड्राई नजर आती है, ऐसे में कई लोग मॉइश्चराइजर के रूप में ऑयल इस्तेमाल करने लगते हैं। ऐसे में दाढ़ी को मॉइश्चराइज रखने के लिए भी आप ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। बादाम का तेल, नारियल तेल या फिर जैतून का तेल सर्दियों में स्किन और बालों के लिए बेस्ट होता है। नहाने के बाद हल्का तेल हाथों पर लें और उसे हथेलियों के बीच अच्छी तरह रब करें और अपने फेस पर अप्लाई करते हुए दाढ़ी में लगाएं और फिर कंघी की मदद से सेट कर लें।

रोजाना बीयर्ड को करें ब्रश

सिर के बालों में कंघी करने के साथ-साथ दाढ़ी को भी इसी तरीके से सेट करें। बता दें कि रोजाना कंघी से ना सिर्फ दाढ़ी के बाल हेल्दी रहेंगे बल्कि अन्य समस्याएं भी नहीं होगी। वहीं सर्दियों में दाढ़ी में डैंड्रफ की समस्या अधिक है तो बेहतर है कि आप इसे ट्रिम करवा दें। ज्यादा लंबे बाल परेशानी को बढ़ा सकते हैं, ऐसे में कोशिश करें कि इसे आम बीयर्ड की तुलना में हल्का छोटा रखें।

remedies to treat dandruff in beard,mates and me,relationship tips

एलोवेरा जेल और नारियल तेल

जिस तरह हमारे बालों को नॉरिश करना जरूरी होता है, ठीक उसी तरह दाढ़ी का भी ख्याल रखें। इसके लिए आप एलोवेरा के ताजे पत्ते लें और उसमें नारियल तेल को मिक्स कर दें। ध्यान रखें कि आप अपनी दाढ़ी की लेंथ के अनुसार मिश्रण तैयार करें। अब इसे अपनी दाढ़ी में लगाएं और आधे घंटे के लिए छोड़ दें। आधे घंटे बाद इसे क्लीन कर लें। आप अगर कंघी की मदद से दाढ़ी को सेट करते हैं तो सिंपल पानी से रिंस कर लें। शैंपू या फिर अन्य प्रोडक्ट लगाने की आवश्यकता नहीं है। बता दें कि सर्दियों के मौसम में त्वचा की तरह दाढ़ी को भी एक्स्ट्रा केयर की जरूरत पड़ती है।


हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com