UPUMS में चाहिए जॉब तो करें आवेदन, नर्सिंग ऑफिसर के 535 पदों पर की जाएगी भर्ती

By: Rajesh Mathur Mon, 26 Feb 2024 5:43:18

UPUMS में चाहिए जॉब तो करें आवेदन, नर्सिंग ऑफिसर के 535 पदों पर की जाएगी भर्ती

उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज (UPUMS) ने नर्सिंग ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upums.ac.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 14 मार्च रात 11.55 बजे तक का समय है। भर्ती अभियान का लक्ष्य कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के माध्यम से संस्थान में कुल 535 नर्सिंग अधिकारी पदों को भरना है। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के समापन के बाद परीक्षा की तारीख संस्थान की वेबसाइट पर पोस्ट की जाएगी।

ये है पोस्ट डिटेल

नर्सिंग ऑफिसर के 535 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसमें जनरल के 200 पद, EWS के 50 पद, OBC के 165 पद, SC के 109 पद और ST के 11 पद शामिल है।

ये है शैक्षणिक योग्यता

शैक्षणिक योग्यता पर नजर डालें तो उम्मीदवारों के पास भारतीय नर्सिंग परिषद/राज्य नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग/बीएससी नर्सिंग में डिग्री होनी चाहिए। या फिर भारतीय नर्सिंग परिषद/राज्य नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से नर्सिंग बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग/बी.एससी (पोस्ट-सर्टिफिकेट)/पोस्ट-बेसिक बीएससी नर्सिंग होना चाहिए। पदों के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए सभी आवेदकों को राज्य/भारतीय नर्सिंग परिषद में नर्स और मिडवाइफ के रूप में पंजीकृत होना चाहिए।

ये है आयु सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू है।

ये है आवेदन शुल्क

अनरिजवर्ड कैटेगरी (UR) और ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 2000 रुपए है। एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 1200 रुपए का भुगतान करना होगा।

मिलेगी इतनी सैलरी

नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर चुने गए उम्मीदवारों को पे लेवल 7 के तहत हर महीने 44900 रुपए से 142400 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटupums.ac.inपर जाएं।
- होमपेज पर 'नर्सिंग ऑफिसर भर्ती - सीबीटी- 2024' पर क्लिक करें।
- 'नए यूजर के रूप में पंजीकरण करें' लिंक पर जाएं।
- चरण 1 पंजीकरण फॉर्म पूरा करें और आगे बढ़ें।
- फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
- एक प्रति डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।

ये भी पढ़े :

# RPF : SI और कॉन्स्टेबल के 4660 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से करें आवेदन

# फैंस ने रविवार को भी ‘क्रैक’ से ज्यादा ‘आर्टिकल 370’ की पसंद, देखें 4 फिल्मों की कमाई, ‘चमकीला’ की रिलीज डेट भी जानें

# 2 News : शाहिद को बर्थडे के एक दिन बाद मीरा ने ऐसे किया विश, जानें-‘सैम बहादुर’ फेम सान्या ने कैसे मनाया जन्मदिन

# 2 News : सीढ़ियों से गिरीं हिना के लगी चोट, शेयर किया वीडियो, विक्रांत-शीतल के बेटे का घर पर हुआ जोरदार स्वागत

# 2 News : 43 के हुए शाहिद को कियारा-रकुल ने ऐसे किया बर्थडे विश, करण ने पत्नी द्रिशा के जन्मदिन पर बरसाया प्यार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com