UPSSSC : मंडी परिषद में 134 पदों पर भर्ती के लिए भरे जा रहे हैं फॉर्म, चयन पर मिलेगा इतना वेतन

By: Rajesh Mathur Thu, 25 Apr 2024 5:53:56

UPSSSC : मंडी परिषद में 134 पदों पर भर्ती के लिए भरे जा रहे हैं फॉर्म, चयन पर मिलेगा इतना वेतन

उत्तर प्रदेश राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद में सचिव ग्रेड 3 के 134 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया बुधवार (24 अप्रैल) से शुरू हो गई। आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन की लास्ट डेट 24 मई है और इसमें संशोधन 31 मई तक किए जा सकेंगे। इसके लिए उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 (UP PET) वाले पात्र होंगे।

ये है पोस्ट डिटेल

कुल 134 पदों में से 54 अनारक्षित, 28 अनुसूचित जाति, 2 अनुसूचित जनजाति, 37 अन्य पिछड़ा वर्ग और 13 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए है।

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि, कृषि विपणन, विज्ञान, वाणिज्य, अर्थशास्त्र या कृषि अर्थशास्त्र में स्नातक उपाधि वाले पात्र होंगे। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि अर्थशास्त्र/कृषि विपणन में स्नाकोत्तर उपाधि या एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीए या समकक्ष उपाधि रखने वाले अभ्यर्थियों को प्रेफरेंस दी जाएगी। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम 40 वर्ष है।

ये है आवेदन शुल्क

सभी वर्गों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क 25 रुपए रखा गया है। शॉर्टलिस्ट होने वालों से मुख्य परीक्षा के लिए अलग से शुल्क लिया जाएगा।

ऐसे होगा चयन

पीईटी स्कोर के आधार पर अभ्यर्थियों को सचिव लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसी लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा। लिखित परीक्षा का पैटर्न, सिलेबस व परीक्षा तिथि बाद में सही समय पर जारी होगी। केवल यूपी के निवासियों को ही आरक्षण का लाभ मिलेगा। एक से अधिक आरक्षित श्रेणी का दावा करने वाले अभ्यर्थियों को केवल एक छूट, जो अधिक लाभकारी होगी, अनुमन्य होगी।

मिलेगा इतना वेतन

चयनित होने वाले उम्मीदवारों को लेवल-6, न्यूनतम 9300 रुपए और अधिकतम 34800 रुपए प्रति माह तक मिलेंगे।

ऐसे करें आवेदन

- आयोग की ऑफिशियल वेबसाइटupsssc.gov.inपर जाएं।
- “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें।
- मांगी गई जानकारी व जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस का भुगतान करें।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद प्रिंटआउट निकाल लें।

ये भी पढ़े :

# तमिलनाडु मेडिकल भर्ती बोर्ड : बंपर 2553 पोस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, देखें...

# पिंडी छोले होते हैं बेहद मसालेदार, इस फूड डिश को चाहने वालों की नहीं कहीं कोई कमी #Recipe

# 2 News : बॉडी शेमिंग की शिकार हो चुकीं लारा ने ट्रोलिंग पर की खुलकर बात, विद्या को पॉलिटिक्स से लगता है बहुत डर

# 2 News : इस एक्टर को डेट कर रही हैं रणवीर की एक्स वाइफ कोंकणा, BB-14 फेम एजाज को आई पवित्रा की याद

# 2 News : अरहान के साथ राशा के अफेयर की खबरों पर रवीना ने दी रिएक्शन, एक बार फिर साथ थिरकीं माधुरी-करिश्मा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com