UPSSSC : जूनियर इंजीनियर सिविल के पद बढ़ाए, अब इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

By: Rajesh Mathur Sat, 22 June 2024 6:50:23

UPSSSC : जूनियर इंजीनियर सिविल के पद बढ़ाए, अब इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सलेक्शन कमीशन (UPSSSC) की ओर से जूनियर इंजीनियर सिविल के पदों पर भर्ती जारी है। इस भर्ती के लिए शुरुआत में पदों की संख्या 4016 थी। इसे 20 जून को जारी विज्ञापन में बढ़ाकर 4376 किया गया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। बता दें पहले 7 मई से 7 जून तक आवेदन फॉर्म भरे गए थे लेकिन इसकी अंतिम तारीख को बढ़ा दिया गया है। अब आवेदन करने की लास्ट डेट 28 जून निश्चित की गई है। आवेदन में करेक्शन की लास्ट डेट 5 जुलाई है।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/सिविल या ग्रामीण इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 का स्कोर कार्ड होना जरूरी है। न्यूनतम आयु पदानुसार 18/21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आयु की गिनती 1 जुलाई 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपए रखा गया है। इसके साथ ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए भी आवेदन शुल्क 25 रुपए ही तय किया गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान भारतीय स्टेट बैंक, एसबीआई ई कलेक्ट शुल्क के माध्यम से देना होगा या ई चालान के द्वारा भी परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा। इस परीक्षा में किए गए प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। जिन उम्मीदवारों का नाम फाइनल मेरिट लिस्ट में दर्ज होगा, उन्हें खाली पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।

ये है वेतन

जूनियर इंजीनियर का वेतन 9300 से 34800 रुपए तक होगा। इसके अलावा अन्य भत्ते और अलाउंस को काट कर 36000 रुपए सैलरी मिलेगी।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटupsssc.gov.inपर जाएं।
- होम पेज पर UPSSSC Junior Engineer JE Civil Recruitment 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- होम पेज पर मांगी गई डिटेल्स भरें।
- सबमिट बटन पर क्लिक करके फॉर्म सबमिट करें।
- आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट लेकर रखें।

ये भी पढ़े :

# HPSC : इन 805 पदों के लिए आज से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, उम्मीदवारों के लिए ये बातें हैं अहम

# सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की घटना पर पुलिस ने कहा, अनमोल बिश्नोई की आवाज की पुष्टि हुई

# 29 जून से शुरू होगी अमरनाथ तीर्थयात्रा, सरकार ने पुख्ता किए सुरक्षा के इंतजाम

# केले का चीला : ब्रेकफास्ट में जब आ जाएगा आपने सामने तो नहीं कर सकेंगे खाने पर कंट्रोल #Recipe

# निकोलस पूरन ने T20WC का सर्वकालिक रिकॉर्ड तोड़ा, हमवतन क्रिस गेल को पीछे छोड़ा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com