UPSSSC : ANM के 5272 पदों के लिए इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, जानें...

By: Rajesh Mathur Tue, 15 Oct 2024 6:18:35

UPSSSC : ANM के 5272 पदों के लिए इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, जानें...

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) के 5272 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (सामान्य चयन) की 4892 और विशेष चयन की 380 वेकेंसी है। उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर करना है। इस भर्ती के लिए आवेदन 28 अक्टूबर को शुरू होगा। इसकी लास्ट डेट 27 नवंबर है।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

12वीं पास करने के बाद उम्मीदवारों को डेढ़ साल/2 साल का सहायक नर्सेज एंड मिडवाइफरी (ANM) कोर्स (प्रसूति से संबंधित 6 महीने की ट्रेनिंग सहित) पूरा किया होना चाहिए। इसके अलावा यूपी के नर्सिंग एंड मिडवाइफरी काउंसलिंग, लखनऊ में रजिस्टर्ड होना जरूरी है। इसके साथ उम्मीदवारों को UPSSSC PET 2023 का स्कोर कार्ड भी होना जरूरी है। उम्र सीमा 21 से 40 साल है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

यूपी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क सिर्फ 25 रुपए है। इसका पेमेंट ऑनलाइन और एसबीआई चालान दोनों तरह से किया जा सकता है।

ऐसे होगा चयन

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पद पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवारों को UPSSSC PET 2023 स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइटupsssc.gov.inपर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- मांगी गई सभी डिटेल्स दर्ज करें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस का भुगतान करें।
- फॉर्म सबमिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

ये भी पढ़े :

# AIIMS गोरखपुर ने 144 रिक्त पदों पर निकाली भर्ती, उम्मीदवार इस दिन तक भर सकते हैं फॉर्म

# बांग्लादेश: वनडे विश्व कप के दौरान खिलाड़ी को मारा थप्पड़, निलंबित और बर्खास्त हुए मुख्य कोच चंडिका हथुरूसिंघे

# जिगरा को छोड़ा पीछे, सोमवार टेस्ट में दोनों हुई फेल, फिर भी सफल होगी VVKWWV

# सेब का हलवा : जब भी आती है स्वाद और सेहत की बात, तो क्या हो सकती है इससे बढ़िया चीज #Recipe

# प्राइम वीडियो स्पाई थ्रिलर सीरीज़ 'सिटाडेल हनी बनी' का ट्रेलर जारी, एक साथ आए वरुण धवन, सामंथा रुथ प्रभु

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com