UPSSSC : होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के 397 पदों पर भर्ती के लिए इस दिन से भरे जा सकेंगे फॉर्म

By: Rajesh Mathur Sun, 16 June 2024 6:03:28

UPSSSC : होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के 397 पदों पर भर्ती के लिए इस दिन से भरे जा सकेंगे फॉर्म

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने शनिवार (15 जून) को होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के 397 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया। इन पदों पर भर्ती के लिए 20 जून से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे जा सकेंगे और फॉर्म भरने की लास्ट डेट 19 जुलाई निर्धारित की गई है। फॉर्म आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर उपलब्ध हैं।

ये है पोस्ट डिटेल

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) वर्ष 2023 के स्कोर के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थी चयनित किए जाएंगे। UPSSSC के सचिव अवनीश सक्सेना के मुताबिक कुल 397 पदों में से 161 पद अनारक्षित श्रेणी के हैं। 83 पद अनुसूचित जाति, 7 पद अनुसूचित जनजाति, 107 पद अन्य पिछड़ा वर्ग और 39 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के अभ्यर्थियों के हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा विज्ञान वर्ग (गणित व जीव विज्ञान समूह) के साथ या फिर उसके समकक्ष कोई परीक्षा पास की हो और इसके साथ ही उन्होंने दो वर्षीय होम्योपैथिक फार्मासिस्ट डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई की हो, वे ही आवेदन करने के पात्र होंगे। कैंडिडेट्स की एज लिमिट 21 से 40 साल निर्धारित की गई है।

ये है आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 25 रुपए का भुगतान करना होगा। मेन एग्जाम के लिए सलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को अलग से फीस अदा करनी होगी। शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 19 जुलाई है, जबकि 26 जुलाई तक फॉर्म में करेक्शन और शुल्क समायोजन कर सकते हैं।

ऐसे होगा चयन

होम्योपैथिक फार्मासिस्ट पदों के लिए उम्मीदवारों को पीईटी 2023 के स्कोर के आधार पर शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। आवेदन संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इसे अच्छी तरह से पढ़कर ही आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

ये भी पढ़े :

# दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ स्मृति मंधाना ने जड़ा शतक, घरेलू मैदान पर पहली सेंचुरी

# ईद-अल-अजहा 2024: बकरीद के त्यौहार के चलते कल बंद रहेगा शेयर बाजार

# जल संकट: कांग्रेस के मटका फोड़ के बाद अब भाजपा का जल आंदोलन, दिल्ली सरकार पर लगाए आरोप

# मैंगो फिरनी : सबको भाता है आम की इस डिश का टेस्ट, इसे खाकर खुशियों से भर जाएगा मन #Recipe

# प्याज का रायता : गर्मी में रहेगा बहुत अच्छा, स्वाद होता है बेमिसाल और सेहत का भी रखता ख्याल #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com