
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसीक्यूटर, लेक्चरर और अन्य पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया 23 अगस्त से शुरू हो चुकी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 11 सितंबर तक आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ये है पोस्ट डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 84 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
सहायक लोक अभियोजक (APP) – 19 पद
लोक अभियोजक (PP) – 25 पद
लेक्चरर (वनस्पति विज्ञान) – 8 पद
लेक्चरर (रसायन विज्ञान) – 8 पद
लेक्चरर (अर्थशास्त्र) – 2 पद
लेक्चरर (इतिहास) – 3 पद
लेक्चरर (गृह विज्ञान) – 1 पद
लेक्चरर (भौतिकी) – 6 पद
लेक्चरर (मनोविज्ञान) – 1 पद
लेक्चरर (समाजशास्त्र) – 3 पद
लेक्चरर (प्राणीशास्त्र) – 8 पद
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में स्नातक/स्नातकोत्तर की शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए। यह पद के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। न्यूनतम आयु 30 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की गई है। यह भी पद के अनुसार भिन्न हो सकती है। इसके अतिरिक्त आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC/PwBD) को सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 25 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। महिला, एससी, एसटी एवं PwBD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है।
ऐसे होगा चयन
भर्ती में इंटरव्यू अथवा भर्ती परीक्षा + इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा। इंटरव्यू में न्यूनतम अंक इस प्रकार निर्धारित किए गए हैं :- सामान्य/ईडब्ल्यूएस – 50 अंक (कुल अंक 100 में से)। ओबीसी – 45 अंक (कुल अंक 100 में से)। एससी/एसटी/दिव्यांग – 40 अंक (कुल अंक 100 में से)।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइटhttps://upsconline.gov.inपर जाएं।
- होमपेज पर “One Time Registration (OTR)” लिंक पर क्लिक करें।
- अब मोबाइल या ईमेल से रजिस्ट्रेशन करें।
- आवश्यक जानकारी भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें।
- आवेदन पत्र सबमिट कर उसका PDF प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।














