UPPSC में इस पोस्ट पर निकली बंपर भर्ती, आज से ही शुरू हो गई है आवेदन प्रक्रिया, देखें...

By: RajeshM Mon, 21 Aug 2023 4:53:56

UPPSC में इस पोस्ट पर निकली बंपर भर्ती, आज से ही शुरू हो गई है आवेदन प्रक्रिया, देखें...

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने स्टाफ नर्स की पोस्ट पर बंपर भर्ती निकाली है। सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे निर्धारित योग्यताधारी उम्मीदवार इस भर्ती में भाग ले सकते हैं। UPPSC स्टाफ नर्स भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज सोमवार यानी 21 अगस्त से शुरू हो गई है जो 21 सितंबर तक जारी रहेगी।

इच्छुक व पात्र अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर भर सकते हैं। अभ्यर्थी निर्धारित की गई योग्यता एवं मापदंड जरूर जांच लें। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा। उसके बाद ही वे आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। आवेदन पत्र भरने के साथ ही निर्धारित शुल्क जमा कराना अनिवार्य होगा। बिना शुल्क भरी गई एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दी जाएगी।


ये है भर्ती विवरण


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से स्टाफ नर्स की कुल 2240 पोस्ट पर भर्ती निकाली गई है। इसमें से स्टाफ नर्स फीमेल के लिए 2069 और स्टाफ नर्स मेल के लिए 171 पद आरक्षित हैं।

ये है आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 125 रुपए, एससी-एसटी को 65 रुपए एवं दिव्यांग उम्मीदवारों को 25 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से जमा किया जा सकता है।

ये रखी गई है आयु सीमा

इस भर्ती में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई को ध्यान में रखकर की जाएगी। आरक्षित श्रेणी (रिजर्व कैटेगरी) से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।

ये भी पढ़े :

# नारियल के लड्‌डू हैं हमारे सच्चे दोस्त, स्वाद के साथ सेहत का भी रखते हैं पूरा ख्याल #Recipe

# उद्योगों व पर्यटकों को सर्वाधिक आकर्षित करने वाला प्रदेश बना यूपी: आदित्यनाथ

# दिनभर में जब मन किया उठा के खा लिए नमक पारे, घर में सबको पसंद आती है ये नमकीन डिश #Recipe

# शिक्षक भर्ती घोटाला: अभिषेक बनर्जी को सुप्रीम कोर्ट की ओर से झटका, याचिका खारिज

# BCCI ने किया एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, राहुल, बुमराह के साथ अय्यर की हुई वापसी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com