उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से कंबाइंड स्टेट/अपर सबऑर्डिनेट सर्विसेज एक्जामिनेशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके तहत फूड सेफ्टी, रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर सहित 200 पदों पर भर्ती की जाएगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 24 मार्च है। परीक्षा कैलेंडर 2025 के अनुसार पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक/परास्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही न्यूतनम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमनुसार छूट दी जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 125 रुपए, एससी व एसटी को 65 रुपए और पीएच श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को 25 रुपए का भुगतान करना होगा। शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है।
मिलेगा इतना वेतन
जो भी अभ्यर्थी सहायक वन संरक्षक पदों पर चयनित होंगे उन्हें 15600 से लेकर 39100 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा। क्षेत्रीय वन अधिकारी पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 9300 से लेकर 34800 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले UPPSC की आधिकारिक वेबसाइटuppsc.up.nic.inपर जाएं।
- UPPSC संयुक्त राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ऊपरी अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक खोजें।
- आवेदन पत्र एक विंडो में खुल जाएगा, सभी आवश्यक विवरणों के साथ आवेदन पत्र भरें।
- नोटिफिकेशन में बताए अनुसार JPEG या JPG फॉर्मेट में फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और यदि लागू हो तो आवेदन पत्र जमा करें।
- आवेदन पत्र डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट लें।